ट्विटर ने कश्मीर को लेकर दुनिया में फैलाया बड़ा भ्रम, भारत के खिलाफ चली नई चाल

भारत में पिछले कुछ दिनों से ट्विटर के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। एक के बाद एक नए नए मामलों में ट्विटर को विवाद का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर से ट्विटर ने एक बड़ी गलती की है जिसके कारण वह केंद्र सरकार के साथ ही आम लोगों के निशाने में भी आ गया है। जानकारी के अनुसार इस बार ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की है। ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जो भारत का नक्शा दिखाया है उसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख को शामिल नहीं किया है। आरोप लगाया गया है कि ट्विटर ने जान समझ कर भारत के इन दोनों अभिनय भागों को दो अलग-अलग देशों के तौर पर दिखाया है। बता दें कि ट्विटर के करियर पेज पर ट्वीप लाइफ सेक्शन है। यहां से ट्विटर या दिखाने की कोशिश करता है कि दुनिया में कहां कहां पर ट्विटर की टीम काम कर रही है।

विवाद बढ़ने पर कर लिया ठीक

द्वारा कश्मीर और लद्दाख को दो अलग देश दिखाने का मामला बढ़ा तो ट्विटर बैकफुट पर आ गया। ट्विटर की ओर से इस विवादित नक्शे को ठीक कर लिया गया और एक बार फिर से कश्मीर और लद्दाख को जोड़ कर दिखाया जाने लगा। यहां यह स्पष्ट कर दें कि इसके पहले भी ट्विटर ने ऐसी भूल की है उस समय भी ट्विटर ने लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया था। हालांकि उस समय भी विवाद बढ़ने पर ट्विटर ने इसे ठीक कर लिया था। लेकिन अब केंद्र सरकार और ट्विटर नए 80 नियमों को लेकर आमने-सामने है तो ट्विटर को ये गलती महंगी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू के साथ इंटीमेट सीन करने में फिल्म के हीरो का हुआ बुरा हाल, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

रविशंकर प्रसाद ने कहा था ट्विटर दिखाता है दोहरी मानसिकता

भारत सरकार ने खुले तौर पर ट्विटर का विरोध करना शुरू कर दिया है। देश के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी कहा है कि ट्विटर हमेशा दोहरा मानसिकता प्रदर्शित करता है। रविशंकर प्रसाद बार-बार कहते आए हैं कि ट्विटर भारत को लेकर दोहरी नीति से काम करता है। उन्होंने कई बार कहा है कि ट्विटर की मंशा ठीक नहीं लगती। बता दें कि कुछ दिन पहले रविशंकर प्रसाद का भी अकाउंट नियमों की अवहेलना करने के कारण आधे घंटे तक के लिए लॉक कर दिया गया था। इसके साथ ही पिछले कुछ महीनों में ट्विटर से संबंधित कई तरह के विवाद सामने आए हैं।