ट्रंप ने कहा, 2024 में राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर देंगे कैपिटल दंगाइयों को आम माफी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2024 में राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के आरोपितों को आम माफी देने का ऐलान किया है। इस दिन अमेरिका के कैपिटल हिल पर ट्रंप की हार से गुस्साए समर्थकों ने हमला कर दिया था।

टेक्सास में एक रैली में ट्रंप में कहा कि अगर वह चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं और जीतते हैं, तो वह उन लोगों के साथ उचित व्यवहार करेंगे और अगर इसके लिए क्षमा करने की आवश्यकता होगी तो वह उन्हें क्षमा कर देंगे। हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति ने रैली में चुनाव लड़ने के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। उन्होंने संकेत दिया कि वह चुनाव लड़ सकते है। ट्रंप ने रैली में आगे कहा कि आरोपित दंगाइयों के साथ बहुत बुरा हुआ है और वह इस पर आते ही फैसला लेंगे।

उप्र : उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने विपक्ष को बताया नागनाथ और नेवलानाथ

पिछले साल 2021 में 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थकों की भीड़ ने यूएस कैपिटल हिल पर हमला कर दिया था। यह हमला 1812 के युद्ध के बाद अमेरिकी संसद पर सबसे बड़ा हमला था। ट्रंप के समर्थक बाइडन की जीत को प्रमाणित करने से रोकने की मांग कर रहे थे। इसके करीब दो हफ्ते बाद जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति की कुर्सी संभाली थी। जो बाइडेन ने कैपिटल में किए गए हिंसक हमले की पहली बरसी के दौरान कड़ी निंदा भी की थी। अमेरिकी अधिकारियों ने दंगों से संबंधित अपराधों के लिए लगभग 50 राज्यों में 725 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया था।