राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए आपा खो बैठे तृणमूल सांसद, देने लगे भद्दी गालियां

नारदा घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई द्वारा सोमवार को पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों की गिरफ्तारी के बाद सियासत का माहौल खासा गर्म हो गया है। अपने नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पहले जहां तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए सीबीआई दफ्तर पर पत्थरबाजी की। वहीं अब तृणमूल के नेताओं ने सीबीआई की इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई करार दी है। इसी क्रम में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने इस मामले को लेकर सूबे के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर दी है।

तृणमूल सांसद ने बोली अशोभनीय बातें

मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्यपाल ने राज्य सरकार के परामर्श के बिना प्रतिशोधी रूप से ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल अब बीजेपी से 2024 के चुनाव से पहले टिकट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए वह टीएमसी के खिलाफ जो चाहें कर रहे हैं।

कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने COVID-19 के दौरान कई बार फैसला सुनाया कि पुलिस किसी भी व्यक्ति को बेवजह हिरासत में नहीं ले सकती, गिरफ्तार नहीं कर सकती। उसके बावजूद सीबीआई और पुलिस ने गिरफ्तार हमारे सदस्यों को किया है। कल्याण बनर्जी इस दौरान शब्दों की सारी मर्यादा भूल गए और राज्यपाल के खिलाफ काफी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी का जिक्र कर दिग्विजय सिंह ने मोदी पर बोला हमला, भक्तों से पूछा सवाल

आपको बता दें कि नारदा घोटाले की जांच करते हुए सीबीआई ने सोमवार सुबह इस घोटाले के आरोपी ममता सरकार के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व बीजेपी नेता सोवन चटर्जी के घर पर छापेमारी की है। साथ ही इन चारों को गिरफ्तार कर पूछ्ताछ के लिए सीबीआई दफ्तर भे लाया गया है। सीबीआई द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत में भूचाल आ गया। नेताओं के समर्थन में प्रदर्शन होने लगा। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई दफ्तर पहुंच गई हैं।