तृणमूल को फिर लगा तगड़ा झटका, तृणमूल के एक और दिग्गज ने फेर लिया मुंह

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर बैकफुट पर आ गई है। इसकी वजह पार्टी की विधायक देवश्री राय हैं, जिन्होंने सोमवार को तृणमूल से सभी संबंध ख़त्म करते हुए पार्टी को इस्तीफा सौंप दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द की बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को विधायक ने भेजा इस्तीफा

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को देवश्री ने अपना इस्तीफा तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 सालों से वह रायदिघी से विधायक रही हैं। पार्टी ने उन्हें लोगों की सेवा का मौका दिया। इसके लिए आभारी हैं। उन्होंने लिखा है कि वह तृणमूल कांग्रेस से अपने हर तरह के संबंध को आज से खत्म कर रही हैं। पार्टी ने उन्हें कोई पद नहीं दिया है इसलिए कोई पद छोड़ने का सवाल नहीं उठता।

यह भी पढ़ें: संसद में गूंजा ब्रिटेन के नस्लभेदी अभियान का मुद्दा, केंद्रीय मंत्री को याद आएं गांधी

 उल्लेखनीय है कि देवश्री राय के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। वह लम्बे समय से भाजपा नेताओं के संपर्क में रही हैं जिसकी वजह से इस बार तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें  टिकट नहीं दिया है। इसके बाद उनका पार्टी छोड़ना लगभग तय माना जा रहा था।