मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बीते सोमवार देर रात में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ की ओर से आ रहे ट्रक में धान लदा हुआ था। रस्सा ढीला होने के कारण ट्रक का क्लीनर ट्रक को हाईवे पर ही फफूंडा के नजदीक सड़क किनारे खड़ा कर लिया। ट्रक क्लीनर नानक (27) पुत्र घनश्याम निवासी चासी थाना नर्सेना बुलंदशहर ट्रक का रस्सा खींचने लगा। तभी हापुड़ की ओर से तेज रफ़्तार से आ रहा कैंटर खड़े ट्रक में घुस गया।
इस हादसे में रस्सा खींच रहे ट्रक के क्लीनर नानक व कैंटर के क्लीनर परवेज (28) निवासी संभल दोनों की तुरंत मौत हो गई और कैंटर चालक निवासी फैजान पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी मोहल्ला रुकमुद्दीन सराय थाना नकाशा संभल की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना खतरनाक था कि कैंटर का पूरा केबिन ट्रक में घुस गया। दोनों वाहनों को क्रेन बुलाकर अलग करवाना पड़ा उसके बाद ही कैंटर के क्लीनर के शव को बाहर निकाले जा सके।
पुलिस ने मृतकों व घायल के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दे दिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। घायल ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई गई है। उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।