पश्चिमी उप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का व्यापारी सम्मेलन 16 को मुरादाबाद में

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक वरिष्ठ व्यापारी नेता मनमोहन अग्रवाल के निवास स्थान पर संपन्न हुई, जिसमें 16 जनवरी को होने वाले प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन को लेकर तैयारी समीक्षा हुई और जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। व्यापारी सम्मेलन में प्रदेश भर के व्यापारी मुरादाबाद में एकत्र होंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में मनमोहन अग्रवाल को भोजन व्यवस्था प्रमुख, सोनू चंद्रा को मंच सज्जा, अरुण मेहता को स्मृति चिन्ह बनवाने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही तय किया गया कि प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन को बहुत ही भव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन हेतु अतिथि के रूप में मुरादाबाद लोकसभा से उप्र सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी, पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, मेयर विनोद अग्रवाल अपनी सहमति दे दी हैं।

सीएआईटी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण कुमार खंडेलवाल भी सम्मलेन में प्रतिभाग करेंगे। व्यापारी सम्मेलन में प्रदेश भर के व्यापारी मुरादाबाद में एकत्र होंगे एवं यहां पर जीएसटी में आ रही समस्याओं को लेकर मंथन किया जाएगा। व्यापारी समुदाय की बहुत समय से लंबित जो मांगे हैं उन्हें प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार तक इस सम्मेलन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। बैठक में अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अरुण मेहता ने की।

‘धर्म संसद में भड़काऊ भाषण’ मामले पर बोले सिब्बल, इन ‘अपराधियों’ को लेकर कर दी बड़ी मांग

बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास जैन, प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विनोद गोयल, जिला महामंत्री श्रवण कुमार, महानगर उपाध्यक्ष सुभाष रस्तोगी, महानगर मंत्री अमित रस्तोगी, सोनू चंद्रा, सुशील रस्तोगी, सोहन सिंह, गिरधर गोपाल, बंशी अग्रवाल, अमित गोयल आदि उपस्थित रहे।