कृषि कानूनों के खिलाफ फिर निकली ट्रैक्टर रैली, पुलिसकर्मियों से भिड़े आंदोलनकारी

बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आंदोलित किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा देखने को मिली थी। अभी इस ट्रैक्टर रैली हिंसा की घटना का ज्वलंत मुद्दा पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक बार फिर कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। इस बार यह आयोजन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से किया गया।

ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिसकर्मियों और आन्दोलनकारियों में हुई बहस

मिली जानकारी के अनुसार, कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से शुक्रवार को ट्रैक्टर रैली निकाली। ये रैली मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से शुरू जो अजमेर रोड, कलेक्ट्रेट होते हुए 14 नंबर बाइपास तक निकाली गई।

इसी बीच चाकसू क्षेत्र से आए आंदोलनकारियों का एक दल मानसरोवर मेट्रो स्टेशन जा पहुंचा। जहां भीड़ नहीं दिखने पर दूसरे दल ने मानसरोवर स्टेशन से निर्माण नगर होते हुए अजमेर रोड स्थित एलीवेटेड तक जाने का निर्णय किया। इस पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हे रोका तो वहां टकराव की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मी ट्रेक्टरों के सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी।

पुलिसकर्मियों ने साफ मना कर दिया कि निर्माण नगर होते हुए ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति नहीं है। कुछ देर तक चली बहस के बाद आंदोलनकारी मान गए और वापस तय रूट से ट्रैक्टर लेकर निकले।

आरएलपी नेता और राजस्थान विश्वविद्यालय पूर्व अध्यक्ष प्रभा चौधरी ने बताया कि केन्द्रीय कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली। ये ट्रैक्टर रैली अजमेर बाइपास 200 फीट पुलिया, अजमेर रोड पर बनी एलिवेटेड सड़क, विधायकपुरी थाना, खासा कोठी सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इसके बाद यहां से चिंकारा कैंटीन, पानीपेच चौराहा, सीकर बाइपास स्थित चौंमू पुलिया होते हुए विश्वकर्मा 14 नम्बर रोड पर जाकर खत्म हुई।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर कृषि मंत्री ने विपक्ष को दिया मुंहतोड़ जवाब, कांग्रेस पर बोला हमला

पार्टी के इस आंदोलन में पहले आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के आने का कार्यक्रम था, लेकिन किसी कारण से बेनीवाल नहीं पहुंच सके। प्रभा चौधरी ने बताया कि रैली में लगभग तीन दर्जन ट्रैक्टर, बड़ी संख्या में चौपहिया, दुपहिया वाहनों से पार्टी के समर्थक पहुंचे। सुबह साढे बजे शुरू हुई रैली मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से निकली।