लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी और वरुण गांधी का टिकट कटने की पूरी संभावना है। बीजेपी ने सुल्तानपुर और पीलीभीत में नए चेहरों की खोजबीन शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से सर्वे कराया जा रहा है। जनकारी के मुताबिक, सर्वे रिपोर्ट में सामने आया है कि सुल्तानपुर के बीजेपी कार्यकर्ता स्थानीय सांसद मेनका गांधी से नाराज़ हैं। मेनका गांधी की संसदीय क्षेत्र में मौजूदगी कम रहती है इसको लेकर भी वहां की जनता ने नाराजगी जताई है। संगठनात्मक कार्यक्रमों भी मेनका अधिकांश समय अनुपस्थित रहती है।
इसी के साथ सर्वे रिपोर्ट पीलीभीत के बीजेपी सांसद वरुण गांधी के खिलाफ है। बीजेपी का स्थानीय संगठन भी पूरी तरह सांसद के विरोध में हैं। वरुण की बयानबाजी के बाद पार्टी नेतृत्व ने भी इस बार पीलीभीत में प्रत्याशी बदलने का मन बना लिया है। पार्टी वहां से प्रदेश सरकार में कुर्मी समाज के एक राज्यमंत्री को चुनाव लड़ाने की योजना बना रही है।
आपको बता दे, पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते 3 साल से बीजेपी से दूरी बनाए हुए हैं। वरुण गांधी न तो विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए और न ही किसी संगठनात्मक कार्यक्रम में भाग लेते हैं। वरुण आमतौर पर केंद्र सरकार के निर्णयों और प्रदेश की व्यवस्था के खिलाफ मुखर भी होते हैं।
बता दे, बीजेपी के उच्च पदाधिकारी ने बताया कि मेनका गांधी और वरुण गांधी केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। वहीं, मेनका गांधी मोदी सरकार 1.0 में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine