बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कुछ ऐसा कि भड़क उठी यह नेत्री, दिया करारा जवाब

देश में कई हिंसक घटनाओं की वजह बन चुके नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के बीच जारी जंग अभी भी जारी है। दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सीएए को जल्द लागू करने का दावा तृणमूल को बिलकुल भी रास नहीं आया है, तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने जेपी नड्डा के इस दावे पर बड़ा हमला बोला है।

बीजेपी अध्यक्ष ने दिया था ये बयान

दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते सोमवार को सिलीगुड़ी में एक बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला था। इस बैठक में उन्होंने कहा था कि हमारी नीति सभी के विकास के लिए है। वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार है, जो फूट डालो और राज करो के विचार पर काम कर रही हैं।

इस दौरान नड्डा ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को बहुत जल्द लागू किया जाएगा।कोविड-19 महामारी के कारण इस कार्य में देरी हुई है। हालांकि, नड्डा का यह बयान टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को नागवार गुजरा है और उन्होंने सोशल नेट्वर्किं वेबसाइट ट्विटर के माध्यम से बीजेपी अध्यक्ष पर पलटवार किया है।

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड मामले की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, सीबीआई के हाथ लगा बड़ा सबूत

 महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया है कि  जेपी नड्डा कह रहे हैं कि राज्य में जल्द सीएए लागू किया जाएगा। बीजेपी सुन ले, हम आपको कागज दिखाने से पहले ही दरवाजा दिखा देंगे। तृणमूल कांग्रेस ने सीएए का संसद से सड़क तक पुरजोर विरोध किया है।

आपको बता दें कि नड्डा ने कहा था कि आपको सीएए मिलेगा और मिलना तय है। अभी नियम बन रहे हैं। कोरोना के कारण थोड़ी रूकावट आई है। जैसे-जैसे कोरोना हट रहा है, नियम तैयार हो रहे हैं। बहुत जल्द आपको उसकी सेवा मिलेगी। इसको हम पूरा करेंगे।