मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान टिकैत ने उठाया किसानों की मौत का मुद्दा, बाइडेन से की बड़ी मांग

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत लगातार मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार किये गए हैं। इसी क्रम में इस बार राकेश टिकैत ने एक बड़ी इच्छा जाहिर की है। दरअसल, उन्होंने कृषि कानून पर विदेश के हस्तक्षेप की इच्छा जाहिर की है। केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे राकेश टिकैत ने ट्वीट करके कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किसान आंदोलन पर बात करें। पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं।

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति को किया टैग

राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा है हम भारतीय किसान मोदी सरकार द्वारा लाए गए कीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। पिछले 11 महीनों के अंदर विरोध प्रदर्शन में 700 किसानों की मौत हो चुकी है। हमें बचाने के लिए इन काले कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए। कृपया पीएम मोदी से मिलते समय हमारी चिंता पर ध्यान दें।

राकेश टिकैत का यह ट्वीट ऐसे वक्त पर आया है जब प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी दौरे पर है। यहां उन्होंने अमेरिका सहित कई देशों के राजनेताओं से मुलाक़ात की है। पीएम मोदी शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकाय के दौरान आतंकवाद और कट्टरपंथ सहित कई अहम् मुद्दों पर बातचीत की जाएगी

यह भी पढ़ें: जंतर मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी मामले में प्रीत सिंह को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सुनाया आदेश

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसान पिछले साल नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं। पिछले 11 महीनों से किसान राजधानी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। सरकार के साथ किसान संगठनों की बातचीत विफल रही है। किसान हर हाल में तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।