प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रेलवे स्टेशनों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : एडीजी रेलवे

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रेलवे स्टेशनों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : एडीजी रेलवे

लखनऊ। अयोध्या में 22 जनवरी होने श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश के कोने-कोने से आने पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। ट्रैनो से लेकर रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी। अधोध्या के आसपास के छोटे स्टेशनों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। यही नहीं स्टेशन के अंदर ठहरने वाले यात्रियों समेत उनके सामानों की जांच की जा रही है।


रेलवे स्टेशनों पर बनी खानपान की दुकानों समेत पेंट्रीकार में चलने वाले वेंडरो की भी जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं स्टेशनों पर क्यूआरटी,एएस चैक टीम,बीडीएस टीम व डॉग स्क्वाड के अलावा सादी वर्दी में भी जीआरपी,आरपीएफ एंव स्थानीय पुलिस समेत दो कम्पनी पीएसी बल तैनात रहेगी। एडीजी जीआरपी एंव रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्वंय निगरानी रखेगें। जबकि मानटिरिंग के लिये विशेष कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है। स्थानीय ग्राम समितियों से भी बातचीत कर यात्रियों के ठहरने समेत उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये है।

एडीजी रेलवे जय नारायण सिंह ने वायस आफ लखनऊ से बातचीत के दौरान बताया कि अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशनों व ट्रेनों में भी विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तनाती की गई है। जिसमें से 200 पुलिसकर्मी को अलग-अलग जगह पर जरूरत के हिसाब से तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही दो कंपनी पीएसी को भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए आरपीएफ की टीम में भी लगाए जाएंगी। जिसके लिये आपीएफ के आई जी ईएन मिश्रा के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही लोकल पुलिस काफी सहयोग लिया जाएगा। पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

हर तरफ रहेगी पुलिस की नजर : एडीजी ने बताया कि सभी स्टेशनों पर लगातार सादे कपड़ों में जीआरपी महिला पुलिसकर्मी व पुरुष पुलिसकर्मी,जीआरपी व एएस चैक टीम,बीडीएस टीम व डॉग स्क्वाड टीम की ओर से लगातार ट्रेन के अंदर, बाहर, सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग, पार्सल घर,रेलवे लाइन के किनारे बने अवैध निर्माण व आउटर, प्लेटफार्म, पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों समेत ज्वलनशील पदार्थ की चेकिंग लगातार की जा रही है। मुख्य स्टेशन एवं आप-पास के अन्य रेलवे स्टेशनों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने हेतु विस्तृत पुलिस प्रबंध करवाया गया है। संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ व ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर ज्वलनशील पदार्थ चेकिंग की जा रही है।

ड्रोन कैमरे के माध्यम से रेलवे ट्रैक वार्ड ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर निगरानी की जा रही है और सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से भी लगातार आने जाने वाले लोगों व संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी की जा रही है। यात्रियों को लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार जागरुक किया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी ड्यूटी व ट्रेन स्कोर्ट में लगे कर्मचारियों, रेलवे मुख्यालय कंट्रोल रूम नंबर 9454402540 या डायल 112 पर सूचना दी जा सकती है। ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को बॉडी वार्न कैमरे से लैस किया गया है।

चलेगी आस्था ट्रेनें : एडीजी ने बताया कि बीते मंगलवार को दिल्ली मुख्यालय से आये आई जी ईएन मिश्रा से अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक चर्चा हुयी है। जिसमें खास तौर पर आगामी 25 जनवरी से देश के विभिन्न कोने से 30 ट्रेनें चलायी जायेगीं। जो दो माह तक लोगों को अयोध्या के दर्शन करायेगी। इसकी सुरक्षा के लिये भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। वहीं मुख्य ट्रेनों में भी सीसीटीवी लगाये जाने की कवायत चल रही है। जिसके लगने से यात्रियों की सुरक्षा और कड़ी हो जायेगी।

प्राण प्रतिष्ठ और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चौकन्नी दिखी पुलिस : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठ समारोह और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बुधवार को कमिश्नरेट पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हुसैनगंज,नाका, ठाकुरगंज, दुबग्गा, मड़ियांव, पारा, हजरतगंत, हुसैनगंज, सआदगंज, बीकेटी, मलिहाबा समेत अन्य कोतवाली क्षेत्रों में पुलिस ने मुश्तैदी दिखायी और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।