पकौड़ी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार,सेना की गाड़ी से चोरी हुई कारतूस बरामद

फिरोजाबाद, 10 फरवरी। थाना नारखी पुलिस की गाड़ी के ट्रक से मैगजीन व कारतूस चोरी करने वाली पकौड़ी गैंग के सदस्यों से मंगलवार की रात्रि मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर तीनों को जेल भेजा है।

पकौड़ी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि थाना नारखी क्षेत्र स्थित हाइवे बाईपास किनारे खड़ी सेना की गाड़ी से 9 मैगजीन व 180 कारतूस से भरा थैला चोरी हो गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच षुरू कर दी थी।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी नारखी के के तिवारी पुलिस टीम के साथ मंगलवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी सूचना मिली कि सेना के ट्रक से मैगजीन व कारतूस का थैला चोरी करने वाली पकौड़ी गैंग के सदस्य चोरी का माल बेचने टैम्पो से कहीं जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने चैकिंग शुरू कर दी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने टैम्पो रोकने का प्रयास किया तो चोरों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की चोरों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: मथुरा: पूर्व सभासद मीरा ठाकुर को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के नाम अजय उर्फ पकौड़ी पुत्र कुलदीप तिवारी कोटला रोड़, हनी उर्फ प्रदीप कुमार पुत्र बृजनन्दन लाल जैथरा एटा, रवि पुत्र अजीत बाबू इकदिल इटावा बताये है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी हुई 9 मैगजीन व 180 कारतूस बरामद किये है। गिरफ्तार चोरों ने घटना का इकवाल किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चोरों का आपराधिक इतिहास भी है।