लखनऊ में कार्यरत हजारों लोग बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच रवाना

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान करने को लखनऊ में कार्यरत हजारों लोग अपने क्षेत्रों के लिए रवाना हो गये हैं। इसी कारण अयोध्या रूट के अवध बस अड्डा, बहराइच रूट के कैसरबाग बस अड्डा पर लोगों की भीड़ देखी गयी।

लखनऊ में प्राइवेट कार्य, छोटे रोजगार, श्रम कर अपनी जीविका चलाने वाले बहुत सारे लोग रहते हैं। इसमें बाराबंकी, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच के रहने वालों की संख्या पर्याप्त हैं। 27 फरवरी को पांचवें चरण के मतदान में भागीदारी करने के लिए इसमें से ज्यादातर लोग अपने घरों के लिए रवाना हुए हैं।

कैसरबाग बस अड्डा के एआरएम रमेश सिंह बिष्ट ने बताया कि बाराबंकी, बहराइच के लिए सीधी बस सेवा है। बस अड्डा पर भीड़ होने के कारण पर्याप्त बसें उपलब्ध कराई गई है। बसें हाउस फुल होकर चल रही है और हर 20 मिनट पर बस उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर रुट की सभी बसें अयोध्या होकर ही गुजरती है। अयोध्या जाने वाले लोगों को गोरखपुर रूट की बसें उपलब्ध हैं। सबसे ज्यादा बहराइच की बसों की डिमांड है और उस कारण उसका प्रबंधन देखा जा रहा है। बाराबंकी के लिए सिटी बसें भी चल रही हैं, जिससे यात्रा सुगम है।

चांदी की चम्मच संग पैदा हुए अखिलेश को नहीं भाता गरीबों का जनधन अकाउंट : जेपी नड्डा

अवध बस अड्डा पर अपराह्न बाद लोगों की भीड़ बढ़ने पर आने वाली बसें कुछ मिनटों में ही हाउस फुल हो गयी। गोरखपुर रूट की बसों में कोई भी सीट नहीं बची, जबकि अयोध्या जाने वाले लोगों की संख्या शाम तक बसों का इंतजार में रही।