सात समुन्दर पार से आया इंस्टाग्राम पर धूम मचाने वाला ये गाना, आखिर कौन है इसे गाने वाला सिंगर!

कुछ महीनों पहले से “कहानी सुनो” गाना इंस्टाग्राम रील्स पर काफी वायरल होते दिखा। सोशल मीडिया पर यह गाना आया और आते ही ये ऐसा धमाल किया कि हर कोई इस गाने का फैन हो है और साथ ही साथ आपको हर एक जुबां पर सिर्फ ‘कहानी सुनो’ सुनाई दिया होगा। लेकिन क्या आप जाते हैं कि ये गाना कहां से आया और इस गाने को गाने सिंगर कौन है?

कुछ समय पहले एक गाना इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुआ था. जिसका टाइटल था कहानी सुनो 2.0 (Kahani Suno 2.0). ये गाना इंस्टाग्राम की रील्स में भी खूब चला और इसे लोगों खूब पसंद किया और लोगों को यह सांग यह गाना इस कदर पसंद आया कि देखते ही देखते सभी इसके दीवाने बन गए हैं। आजकल यही गाना आप हर किसी की जुबां पर सुनते रहेंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि यह गाना ना तो किसी बड़े सिंगर ने गाया था और ना ही किसी जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर ने बल्कि इसे बनाया तो भला ये गाना आया कहां से और इसे किसने गाया? चलिए बताते हैं आपको कहानी सुनो के पीछे की पूरी कहानी विस्तार से।

आपको बता दें कि ये गाना हमारे पडोसी देश यानी कि पाकिस्तान से आया और इसे गाया है कराची के रहने वाले एक साधारण कैफी खलील ने. दरअसल, कैफी को गाने का काफी शौक था। और इसी वे अक्सर अपने गाये हुए गानों को यूट्यूब पर को डालना शुरू कर दिया। साल 2015 में वो यूट्यूब पर आए और उन्होंने अपना पहला गाना ‘मनि तवे दोस्त’ अपलोड किया। लेकिन फिर ‘कहानी सुनो’ गाना जब उन्होंने गाया तो बस कमाल ही हो गया। इस गाने को इतना पसंद किया गया कि पाकिस्तान में उस वक्त हर कोई इस गाने का दीवाना था। और अब इस गाने को भारत में खूब प्यार मिल रहा है।

आपको बता दे कि साल 2022 में कैफी ने कहानी सुनो 2.0 बनाया तो लोकप्रियता के मामले में ये गाना पाकिस्तान की सरहद को पार कर गया। पहले भारत पहुंचा और फिर पूरी दुनिया में धूम मचाता गया। और साथ ही आपको बता दे कि ये गाना साल 2022 में नंबर 1 पर महीनों तक ट्रेंड करता रहा।

आइये जानते हैं कैफी खलील के बारे में
इन दिनों सोशल मीडिया ने दुनिया को बड़ा छोटा सा कर दिया है। पूरी दुनिया मानो जुड़ सी गई है तभी तो कहीं कुछ भी हो उसका हिस्सा सभी बहुत जल्द बन जाते हैं। अब आपको बता देते हैं कि कैफी खलील हैं कौन। दरअसल, कैफी कराची के रहने वाले हैं। जिन्हें म्यूजिक का शौक बचपन से रहा है लेकिन उनका सपना था गिटार खरीदने का और इसके लिए उन्होंने दुकानों में काम करके पैसे जोड़े और एक गिटार खरीदा। लिहाजा जब उनके गाने पॉपुलर हुए तो कोक स्टूडियो ने उनसे कॉन्टैक्ट किया और यहां से उनके एक नए सफरकि शुरुआत हो गयी। और आज कैफी काफी फेमस हैं। उनका गाना कहानी सुनो 2.0 पाकिस्तान के टीवी सीरियल मुझे प्यार हुआ में भी सुना गया था।