इस शख्स को KBC में जाना पड़ा महंगा, रेलवे प्रशासन ने कर दी बड़ी कार्यवाई

KBC के सेट से देशबंधु पांडे की जीत की खुशी बहुत फीकी पड़ गई है उन्होंने 3 लाख 20 हजार की रकम तो जीती मगर उन्हें इस रकम को पाना बहुत महंगा पड़ गया। असल में, कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक देशबंधु पांडे पर विभाग ने कार्रवाई कर दी है। इस बात का पांडे ने एक इंटरव्यू खुलासा किया। केबीसी में हिस्सा लेने के कारण देशबंधु पांडे को रेल प्रशासन ने सख्त सजा दी है।

रुका 3 साल का इंक्रीमेंट

देशबंधु पांडे पर कार्रवई करते हुए रेलवे प्रशासन ने उन्‍हें चार्जशीट थमा दी है। इसके साथ ही अगले 3 साल के लिए उनका इंक्रीमेंट भी रोक दिया है। हालांकि ऐसा क्‍यों हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अंदेशा है कि पांडे बिना छुट्टी मिले शो का हिस्‍सा बनने चले गए थे, इस कारण उन पर ऐसी कार्रवाई की गई है, हालांकि इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

कर्मचारी कर रहे विरोध

मामले में रेलवे कर्मचारी संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव खालिद ने मीडिया से बात करते हुए बताया- “देशबंधु पांडे के साथ रेल प्रशासन ने ठीक नहीं किया है, मजदूर संघ उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगा। उनके साथ अन्‍याय नहीं होने देगा।”

आसाराम की आशाओं पर फिरा पानी! सुप्रीम कोर्ट ने फिर दिया जोरदार झटका

इसलिए चर्चा में रहे देशबंधु

केबीसी शो में खेलने के दौरान देशबंधु पांडे ने तीन लाइफ लाइन की सहायता से दूसरे ‘पड़ाव’ को पार कर लिया। जिसके बाद उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपये जीत लिए। मगर वह अगले सवाल पर अटक गए, 6 लाख 40 हजार रुपये के 11वें सवाल के लिए उनके लिए लाइफलाइन भी मौजूद थी मगर उन्होंने उसका इस्तेमाल न करके वो खुद जवाब देकर गेम हार गए। पांडे, पूरे खेल के दौरान मजेदार बातें करते दिखाई दिए थे, देशबंधु पांडे अमिताभ को अपना भगवान मानते हैं। हालांकि अब उन पर हुई इस कार्रवई को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस भी अपना विरोध जता रहे हैं ।