दिल्ली एमसीडी चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची में टिकट मिलने से अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच में ख़ुशी की लहर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के चुनाव के लिए शनिवार को 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने एक बयान में कहा कि इन उम्मीदवारों में 126 महिलाएं, तीन मुस्लिम, सात सिख और नौ पूर्व महापौर शामिल हैं।

इसी क्रम में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा द्वारा पसमांदा मुस्लिम समाज के को टिकट दिए जाने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से भारत देश की बागडौर संभाली है तब से प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर तबके का ख्याल रखा है और सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास को बनाये रखने का बेहतरीन काम किया है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने आज़ादी के बाद से राजनितिक व सामाजिक रूप से हाशिये पर जा चुके पसमांदा मुस्लिम समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का बीड़ा उठाया है और राजनितिक हिस्सेदारी देने की बात की है, तबसे पसमांदा मुस्लिम समाज का विश्वास उन पर बढ़ा है। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच दिल्ली एम सी डी चुनाव में भाजपा द्वारा पसमांदा मुसलमानो को टिकट दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता है व हार्दिक आभार प्रकट करता है।

यह भी पढ़ें: 12 नवंबर को रामपुर में पसमांदा लाभार्थी सम्मेलन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम क्षेत्र ने झोंकी ताकत : जावेद मलिक

जावेद मलिक ने बताया कि हैदराबाद में दिए गए पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने के पीएम मोदी के बयान के बाद से अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच लगातार पसमांदा मुस्लिम समाज के बीच कार्य कर भाजपा सरकार की योजनाओं से अवगत करा रहा है।  उन्होंने आगे कहा कि भारत देश के देशज मुसलमानो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा नेतृत्व से उम्मीद है कि हम पिछड़े दबे कुचले पसमांदा मुसलमानों को आपका सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।