महाराष्ट्र की राजनीति में मची हलचल, गृहमंत्री के घर पर बैठक, दे सकते है इस्‍तीफा

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में जिस तरह से गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उसके बाद से महाराष्‍ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। खबर है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर एक बैठक चल रही है, जिसके बाद गृहमंत्री अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं। उधर शरद पवार आगरा से दिल्ली पहुंच गए हैं, उनसे मिलने के लिए अजित पवार और संजय राउत दिल्ली पहुंच रहे हैं।

परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा था कि गृह मंत्री देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी। हालांकि परमबीर सिंह के आरोपों को अनिल देशमुख ने खारजि कर दिया है और मानहानी का केस दायर करने की भी बात कही है। महाराष्‍ट्र की राजनीति में मचे बवाल के बीच अब खबर आ रही है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं।

इस पूरे मामले में मचे हंगामे के बाद अब गृहमंत्री अनिल देशमुख के बंगले में एक बैठक की जा रही है। इस बैठक में गृहमंत्री के अलावा ACS होम और चीफ सिक्रेटरी भी मौजूद है। खबर है कि बैठक में महाराष्ट्र सुरक्षा बोर्ड के डीजी संजय पांडे भी मीटिंग में मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: टीएमसी के लुभावने वादों का जवाब देने आज मैदान में उतरेंगे शाह, जारी करेंगे घोषणा पत्र

बता दें कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा था कि वह परम बीर सिंह के उस पत्र की जांच कराएगी, जिसमें उन्होंने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महाराष्ट्र सीएमओ ने कहा कि “परमबीर सिंह का पत्र आज शाम 4:37 बजे एक अलग ईमेल आईडी के माध्यम से प्राप्त हुआ, न कि उनके आधिकारिक ईमेल से और वह भी उनके हस्ताक्षर के बिना। नए ईमेल एड्रेस की जांच करने की आवश्यकता है। गृह मंत्रालय उसी के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।”