मुख्तार अब्बास नकवी के इस्तीफे के बाद लग रहे कयास, मिल सकता ये बड़ा पद

देश में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 19 जुलाई को नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं इसके लिए मतदान 6 अगस्त को होंगे। इस बीच उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित कर सकती है। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

दरअसल इन कयासों को बल इसलिए भी मिला है क्योंकि नकवी का राज्यसभा में कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो जाएगा। वहीं भाजपा ने राज्यसभा के नामांकन के दौर में नकवी का नाम आगे नहीं किया है। इन सबके बीच नकवी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि भाजपा आलाकमान पार्टी के मुस्लिम चेहरे मुख्तार अब्बास नकवी को किसी बड़े संवैधानिक पद का जिम्मा दे सकती है।

सलमान चिश्ती को बचाने में लगी पुलिस, टिप्स देते वीडियो हुआ वायरल

खबर है कि उन्हें उपराष्ट्रपति या फिर केंद्र शासित जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल बनाया जा सकता है। बता दें कि नकवी मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों का विभाग संभाल रहे थे। 6 जुलाई को उन्होंने मोदी सरकार के कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लिया। यह उनके कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक थी। उस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ करते हुए देश और लोगों की सेवा में नकवी के योगदान की सराहना की।