किसान आंदोलन के मंच के पास युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ काटकर लटकाया शव

नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के सिंघु बॉर्डर स्थित धरनास्थल पर एक युवक का शव मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक की बेरहमी से हत्या की गई। उसके बाद शव को लटका दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

धारदार हथियार से हमले के मिले निशान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंडली सिंघु बॉर्डर इलाके में शुक्रवार सुबह किसान आंदोलन के मंच के पास एक युवक का शव लटका हुआ मिला। युवक का दाहिना हाथ कटा था। उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

डीएसपी हंसराज ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5 बजे सूचना मिली कि कुंडली, सोनीपत मार्ग पर किसानों के धरनास्थल पर एक युवक का हाथ पैर कटा हुआ शव लटकाया गया है।

घटना के पीछे किसका हाथ है, इसकी जानकारी नहीं है। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के संबंध में वायरल हो रहा वीडियो जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नाबालिक रेप कांड मामला : पिता, दो चाचा व सपा जिलाध्यक्ष का भाई समेत चार गिरफ्तार

घटना का वीडियो हो रहा वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर जिस जगह पर शव लटकाया गया है, वहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले की भी फोटो दिखाई दे रही है।  हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है।