उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उठापटक शुरू, रूठे मंत्रियों को मनाने में जुटी पार्टियां

उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उठापटक का दौर शुरू हो चुका है। उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई। हर एक पार्टी अपनी ओर से चुनाव में कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। सभी अपनी तरफ से चुनाव की भरपुर तैयारी में जुटे हैं। जहां पार्टियां अपनी पकड़ मजबूर करने में जुटी है तो वहीं कई दिग्गज नेता अपना दल बदलने की तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कई दिग्गज नेता दल बदलने में जुटे हुए हैं। ऐसे में सभी दल की पार्टियां अपने रूठो को मनाने में जुटी हुई है। पार्टी मजबूर करने लिए सभी दल अपने मंत्रियों को खुश करने में जुटी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ उतरेगी। हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। और ऐसे में कांग्रेस के कई रूठे हुए दिग्गज नेता भी जल्द पार्टी में वापसी की तैयारी में है और जल्द ही बीजेपी में शामिल कई नेता वापस कांग्रेस की पार्टी ज्वाइन करेंगे।

यह भी पढ़ेंदिलीप घोष ने तृणमूल सरकार पर मढ़े गंभीर आरोप, ममता के मंत्री को दी ख़ास सलाह

वहीं बता दें कि जिससे साफ जाहिर होता है इस बार उत्तराखंड की जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है उत्तराखंड की जनता केवल रोजगार व विकास के लिए तत्पर है भाजपा सरकार ने केवल जनता को ठगने का काम किया है जिस में आने वाली विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।