यूपी में भी मंडराने लगा है ‘ताउते’ तूफान का खतरा, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

अरब सागर से सक्रिय होने के बाद 170 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहे ताउते तूफान को लेकर उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ समेत तमाम जिलों में अभी से तौकाते का असर दिखाई देने लगा है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। वहीं 48 से 72 घंटे के भीतर प्रदेश के तमाम जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने बाकायदा अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताउते तूफान के चलते उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। आज राजधानी लखनऊ समेत तमाम जिलों में बादल छाए हैं। ललितपुर में रविवार रात से ही बारिश हो रही है। आज शाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश शुरू हो सकती है। इन जिलों में 17 और 18 मई को हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन 19 मई को तेज बारिश होगी। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी और कुछ इलाकों मे ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पोस्टर मामले में सामने आया इस राजनीतिक पार्टी का नाम, जांच में आई तेजी

19 से 20 मई के लिए अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताउते तूफान के मुंबई के तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद पूर्वांचल के कई इलाकों में भी इसका असर दिखाई दे सकता है। 48 घंटे के बाद वाराणसी समेत आसपास के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, रामपुर, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मुरादाबाद और बदायूं में तेज हवाओं और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।