मुनाफावसूली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, आईटी में सबसे ज्यादा बिकवाली

दिन के पहले कारोबारी सत्र में जमकर हो रही मुनाफावसूली के कारण भारतीय शेयर बाजार पर लगातार कमजोरी का दबाव बना हुआ है। बाजार की इस गिरावट में अभी तक के कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर में हो रही जोरदार बिकवाली का अहम योगदान रहा है। दूसरी ओर आज बैंकिंग सेक्टर से शेयर बाजार को अभी तक पूरा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आ रहा है।

अभी तक के कारोबार में आईटी सेक्टर के अलावा एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो, मेटल और सर्विसेज सेक्टर में जमकर बिकवाली हो रही है। इन सभी सेक्टर्स के ज्यादातर शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर पीएसयू बैंक सेक्टर, मीडिया, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और एनर्जी सेक्टर में अभी तक तेजी का रुख बना हुआ है।

शेयर बाजार में लगातार चल रही खरीद-बिक्री के बीच निफ्टी में शामिल आईटी इंडेक्स 2.26 फीसदी तक गिर कर शेयर बाजार पर सबसे अधिक दबाव बनाए हुए है। इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स 0.65 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.47 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.45 फीसदी, सर्विस सेक्टर इंडेक्स 0.25 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.14 फीसदी की जोरदार मजबूती के साथ शेयर बाजार को सपोर्ट कर रहा है। इसके अलावा एनर्जी इंडेक्स 0.37 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.36 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.29 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.26 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

भारत ने पार किया 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा , पीएम मोदी ने जताया आभार

बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 17 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 3,123 शेयरों में कारोबार हो रहा है। जिनमें से 1,892 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 1,102 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 129 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।