4 जून नहीं अब 2 जून को आएंगे अरुणाचल-सिक्किमविधानसभा चुनाव के नतीजे

नई दिल्ली I चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तारीख बदल दी है. पहले मतगणना 4 जून को होनी थी, लेकिन अब यह 2 जून को होगीI

दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को खत्म हो रहा है. ऐसे में मतगणना का काम 2 जून तक हर हालत में पूरा हो जाना चाहिए I इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए 4 जून की तारीख तय की थी, उसमें बदलाव किया हैI

19 अप्रैल को सिक्किम विधानसभा के लिए एक चरण में ही सभी 32 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 2 जून 2024 को मतगणना होगीI 19 अप्रैल 2024 को अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा. 2 जून 2024 को वोटों की गिनती की जाएगीI

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 2 जून को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए सभी राज्यों में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगेI