खेत से निकले सोने के सिक्के तो उड़ गई खबर ‘खजाना’ निकला है…

लखनऊ गंगा किनारे पड़ने वाले अमरोहा जिले से कुछ अलग और चौंकाने वाली खबर आई है। यहां से मिली खबरों के मुताबिक अमरोहा जिले में खजाना छुपे होने की अफवाह उड़ गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक खेत में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। दरअसल खेत में लगातार दो दिन खुदाई के दौरान सोने-चांदी के सिक्के मिलने के बाद पूरे गांव में अफवाह फैल गई कि वहां खजाना छुपा है। इस सिक्कों को जांच के लिए मेरठ में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के नए सर्किल ऑफिस में भेजा गया है। मेरठ से एक टीम जल्द ही अमरोहा जाएगी। 

यह भी पढ़ें: अटेवा ने शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव में झोंकी पूरी ताकत

खेत से निकले सोने के सिक्के तो उड़ गई खबर ‘खजाना’ निकला है…

अमरोहा के एसपी ने एएसआई लखनऊ को सूचना दी थी कि वहां रहरा थाना क्षेत्र में गंगेश्वरी गांव में जुल्फकार के खेत में जुताई की जा रही थी। जबकि लखनऊ एएसआई कार्यालय से इस तरह की खबर की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहां एक पीतल का कलश मिला, जिसमें चांदी के आभूषण और 13 सिक्के मिले। जुताई में मिले आभूषण और सिक्कों को ग्रामीण ने रहरा थाने को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: इस खरबपति लड़की के चक्कर में बुरे फंसे मंत्री जी… लग रहे बड़े आरोप

जानकारी के मुताबिक खेत से बरामद आभूषण का वजन करीब 1.680 किलो पाया गया है। वहीं 13 चांदी के सिक्के अलग से हैं। इस तरह कुल 2.430 किलो आभूषण और सिक्के मिले हैं। इसके बाद एक बार फिर कुछ चांदी के आभूषण और 18 सिक्के फिर मिले। फिलहाल ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर मानते हुए चांदी के आभूषण और सिक्कों को अमरोहा जिला कोषागार में जमा करा दिया गया है। साथ ही एएसआई टीम से इनकी अलग जांच का अनुरोध किया है। अब मेरठ सर्किल कार्यालय शुरू हो गया है तो एएसआई के लखनऊ सर्किल से मामले की जांच मेरठ सर्किल को भेज दी गई है। मेरठ एएसआई की टीम ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही टीम अमरोहा जाकर मौका-मुआयना करेगी।