पाकिस्तान के नापाक इरादों को सुरक्षाबलों ने कुचला, बरामद किया ड्रोन से भेजे गए हथियार

भारत के वीर जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक इरादों को कुचल दिया है। दरअसल, सुरक्षाबलों के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से ऐसे हथियारों का जखीरा बरामद किया है, जो सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से गिराए गए थे। सुरक्षाबलों ने दो पिस्तौल सहित 5 मैगजीन बरामद की है। हथियारों की बरामदी के बाद से सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

हथियार मिलने के बाद शुरू हुआ सघन तलाशी अभियान

मिली जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त से हाई अलर्ट पर आए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किए हैं। यह सामान सांबा जिले में बाबर नाले के पास मिला। बताया जा रहा है कि ये हथियार एक संदिग्ध ड्रोन से गिराए गए थे।

जिस नाले के पास से हथियार मिले हैं, वो आतंकियों की घुसपैठ के लिए पहले भी इस्तेमाल होता रहा है। इसी के आस पास तलाशी के दौरान एक पैकट मिला। इसे सुरक्षाबलों ने खोल कर देखा तो उसमें आतंक का समान बरामद हुआ। बरामद हथियारों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पूर्व गृहमंत्री पर लगे आरोपों की वजह से सख्त हुआ हाईकोर्ट, उद्धव सरकार को लगाई कड़ी फटकार

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकिल 370 हटने की दूसरी वर्षगांठ यानी कि 5 अगस्त से पूरा राज्य हाई अलर्ट पर है। इसी के साथ ही सूबे में सुरक्षाबलों द्वारा सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। यह पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से सीमा पर भारत के खिलाफ साजिश रची गई हो। जम्मू एयरबेस पर ड्रोन से हमले के बाद भी कई बार पाकिस्तान ने भारत की सीमा पर ड्रोन भेजे हैं। लेकिन हर बार भारत के सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की साजिश को नाकाम किया है।