मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं राहुल गांधी? MP में कांग्रेस के जीतने वाले बयान पर मंत्री ने ली चुटकी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में वर्ष 2022 से आखिरी दिन कहा कि मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी। मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि बीजेपी ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है। इसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इसी को मुंगेरी लाल के हसीन सपने कहते हैं। राहुल गांधी की दिक्कत ये ही है कि वो जब खेत में खड़े होते हैं तब खलिहान की बात करते हैं और जब खलिहान में होते हैं तो खेत की बात करते हैं। राहुल गांधी क्या कहते हैं, क्या करते हैं, क्या सोचते हैं ये भगवान ही मालिक है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस स्वीप करने जा रही है। बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी। मैं आपको इसकी गारंटी दे सकता हूं। मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि बीजेपी ने खरीद फरोख्त कर सरकार बनाई है। टाइम्स नाउ नवभारत के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मैं अभी एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनाव के स्वीप करेगी। बीजपी वहां दिखाई नहीं देगी। इसकी गारंटी देता हूं।

यह भी पढ़ें: सर्दी में T-Shirt पहनने पर राहुल गांधी ने दी सफाई, बताया क्यों नहीं पहनते कड़ाके की ठंड में स्वेटर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को देश में बीजेपी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अंडरकरंट (माहौल) होने का दावा किया और कहा कि अगर विपक्ष ने प्रभावी ढंग से वैकल्पिक दृष्टिकोण सामने रख दिया तो अगले लोकसभा में चुनाव में बीजेपी के लिए जीत बहुत ही मुश्किल हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दलों को एक दूसरे का सम्मान करना होगा।