मां विंध्यवासिनी
मां विंध्यवासिनी

महागौरी के स्वरूप में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता

मिर्जापुर(विंध्याचल): शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि को महागौरी के स्वरूप में भक्तों ने मां विंध्यवासिनी का पूजन व दर्शन किए। मां के दीदार के लिए विंध्य दरबार में भोर से ही भक्तों की लंबी लाइन दर्शन पूजन के लिए लाइन लग गयी थी।

मंगला आरती के बाद भक्तों के दर्शन पूजन के लिए खोला गया कपाट

बता दें कि मंगला आरती के बाद भक्तों के दर्शन पूजन का क्रम शुरु हुआ तो सुबह ग्यारह बजे तक भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। साथ ही गंगा घाटों पर स्नान के लिए भोर से ही भक्तों की भीड़ लगी रही।  

यही भी पढ़े :नवरात्रि विशेष: मां दुर्गा की 8वीं शक्ति माता महागौरी जुड़ी पौराणिक कथाएं

अष्टभुजा व कालीखोह मंदिरों पर दर्शन पूजन कर की त्रिकोण परिक्रमा

अष्टभुजा और कालीखोह मंदिरों पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन किए। इन मंदिरों में मत्था टेकने के बाद भक्त त्रिकोण परिक्रमा में जुट गए।

अष्टमी को मां के महागौरी स्वरूप का दर्शन कर भक्त हुए निहाल

महाअष्टमी पर विंध्य दरबार में लगभग दो लाख भक्तों ने दर्शन पूजन कर पुण्य की कामना की। शनिवार को सुबह 11.30 बजे के बाद नवमी तिथि हो जाने के कारण बड़ी संख्या में नवरात्र में नौ दिनों का व्रत करने वाले श्रद्धालु हवन पूजन करने में जुट गए। मंदिर परिसर में स्थित हवन कुण्ड भक्तों की आहुति से भर गयी। व्रत करने वालों ने हवन पूजन कर कुंवारी कन्याओं का भी पूजन किए। उन्हें भोजन कराके आशीर्वाद लिया गया।