‘नरसंहार को छिपाया गया’: बोले के के मेनन, ₹350 करोड़ बजट वाली फिल्म से ज्यादा कमा रही है The Kashmir Files, अमित शाह से मिली टीम

बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ शानदार कमाई कर रही है। सामान्यतः वीकेंड्स के बाद बड़ी से बड़ी फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ जाती हैं, लेकिन ‘The Kashmir Files’ ने पाँचवें दिन मंगलवार (14 मार्च, 2022) को भी भारत में 18 करोड़ रुपए की नेट कमाई की। इस तरह फिल्म का डोमेस्टिक नेट कलेक्शंस 60 करोड़ रुपए के पार हो गया है। वहीं अभिनेता के के मेनन ने भी फिल्म की तारीफ़ की है।

‘शौर्य (2008)’ में ‘ब्रिगेडियर रूद्र प्रताप सिंह’ का किरदार निभा कर शोहरत बटोरने वाले के के मेनन ने कहा, “मैंने अभी-अभी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी। ये (घटनाएँ) दिल दहला देने वाला, मार्मिक और असुविधाजनक है! एक नरसंहार, जिसे अब तक छिपा कर रखा गया। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को शुभकामनाएँ। हार्ड-हिटिंग किरदारों के लिए अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और चिन्मय मंडलेकर को बधाई।”

साथ ही उन्होंने ‘Right To Justice (न्याय का अधिकार)’ का हैसटैग भी लगाया। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें धन्यवाद देते हुए सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक करार दिया। उन्होंने याद किया कि ‘चॉकलेट (1999)’ नाम की एक टेलीफिल्म से मैंने और विवेक अग्निहोत्री ने साथ ही अपना करियर शुरू किया था। दुनिया भर में 5 दिनों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 67 करोड़ रुपए कमाए हैं। 350 करोड़ रुपए में बनी प्रभास की हाई बजट फिल्म ‘राधे श्याम’ भी अब इससे कम कमा रही है।

फिल्म ‘राधे श्याम’ ने पाँचवें दिन महज 10 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की, जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कैसी सफलता मिली है। फिल्म की टीम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। ‘तानाजी (2020)’ ने अपने पाँचवें दिन 15.28 करोड़ रुपए तो ‘उरी; द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)’ ने 9.57 करोड़ रुपए कमाए थे। हालिया फ़िल्में अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और रणवीर सिंह की ’83’ का कलेक्शन भी इस दिन कम ही रहा था।


फ‍िल्‍म द कश्‍मीर फाइल्‍स पर आखिर पीएम मोदी ने क्‍या कहा कि तिलमिला गई कांग्रेस, दिया यह जवाब

अमित शाह से मुलाकात के बाद विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “उत्साहवर्धन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी का धन्यवाद। कश्मीरी नागरिकों और सुरक्षा बलों के मानवाधिकार के लिए आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहना योग्य हैं। एक शांतिपूर्ण और समृद्ध कश्मीर के लिए आपकी दूरदृष्टि मानवता और भाईचारा को मजबूत करेगी। अनुच्छेद-370 को निरस्त करने जैसे मजबूत निर्णय के बाद अब उन्होंने दिलों को जोड़ना शुरू किया है। मुझे कोई शक नहीं कि कश्मीर मानवता और एकत्व का एक उदाहरण बन कर उभरेगा, जिसका दुनिया अनुसरण करेगी।”