लालकिला हिंसा: दिल्ली की अदालत के हाथ में दीप सिद्धू का भविष्य, 15 अप्रैल को आएगा बड़ा फैसला

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने 26 जनवरी को लालकिले पर तिरंगे के अपमान में जेल में बंद दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। एडिशनल सेशंस जज नीलोफर आबिदा परवीन ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 15 अप्रैल को फैसला सुनाने का आदेश दिया।

दीप सिद्धू ने लोगों से की थी बड़ी अपील

सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि दीप सिद्धू ने मीडिया को जो बयान दिया, उससे उसके इरादों का साफ पता चलता है। पुलिस के मुताबिक दीप सिद्धू ने कहा था, “26 जनवरी आ रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग लाओ, अपने ट्रैक्टर लाओ। हम जब 26 नवंबर को आए थे तो बैरिकेड तोड़ कर आए थे।” दिल्ली पुलिस ने कहा कि दीप सिद्धू ने अपने इंटरव्यू में अपने इरादों का खुलासा कर दिया था, ऐसे में उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि दीप सिद्धू निशान साहिब का झंडा फहराने के बाद जोर-जोर से चिल्ला कर कहने लगा कि किसानों के नेताओं को यहां आना चाहिए और यह देखना चाहिए कि हमने एक इतिहास रच डाला है। हमने शांति से कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एक तरफ दीप सिद्धू शांति की बात कर रहा था और दूसरी तरफ हिंसा भड़का रहा था।

दिल्ली पुलिस की दलील का विरोध करते हुए दीप सिद्धू की ओर से वकील अभिषेक गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस ट्रांसक्रिप्ट को पेश करने में पीक एंड चूज का इस्तेमाल कर रही है। अभिषेक गुप्ता ने कहा कि हमने वीडियो और भाषण के पूरे ट्रांसक्रिप्ट कोर्ट में पेश कर दिए हैं। कोर्ट को देखना है की दीप सिद्धू ने हिंसा को भड़काई या उसने केवल विरोध प्रकट किया।

पिछले 8 अप्रैल को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दीप सिद्धू के वीडियो की ट्रांसक्रिप्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान अभिषेक गुप्ता ने एफआईआर को पढ़ते हुए कहा था कि 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे करीब एक हजार लोग लालकिले की ओर बढ़ने लगे।

उन्होंने कहा था कि एफआईआर के मुताबिक लोगों की भीड़ ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। उन्होंने कहा था कि इस एफआईआर में उन लोगों के ही नाम आने चाहिए जो लोग हिंसा में शामिल रहे। दीप सिद्धू को भी दिल्ली पुलिस ने आरोपित बनाया है लेकिन वो किसी किसान संगठन का सदस्य नहीं है। दीप सिद्धू ने ट्रैक्टर रैली निकालने या लालकिला जाने के लिए कोई आह्वान नहीं किया था। इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि दीप सिद्धू ने बैरिकेड तोड़े या हिंसा में शामिल था।

सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि दीप सिद्धू दोपहर एक बजकर 54 मिनट पर लाल किले पहुंचा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि दीप सिद्धू ने हिंसा भड़काने और उकसाने का काम किया था। इस हिंसा में 144 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिशें की। पुलिसकर्मियों पर हमले दीप सिद्धू के लालकिले पर पहुंचने के बाद शुरू हुए। उसके बाद वो तेजी से चिल्लाने लगा और भीड़ को उकसाने लगा।

दिल्ली पुलिस ने कहा था कि जब लालकिला रैली के रूट में नहीं था तो वे वहां कैसे गए। अगर कृषि कानूनों के खिलाफ उनका शांतिपूर्ण प्रदर्शन था तो वे लालकिला कैसे और क्यों गए। दीप सिद्धू का एजेंडा केवल भारत को बदनाम करना था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि क्या पुलिसकर्मियों का कोई मौलिक अधिकार नहीं था। क्या भारत को बदनाम करना मौलिक अधिकार है।

इस पर अभिषेक गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि इस दलील में दम नहीं है। उन्होंने कहा था कि वो इस संबंध में रिकार्ड किए गए वीडियो पेश कर सकते हैं। उसके बाद कोर्ट ने उनसे वीडियो के ट्रांसक्रिप्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।

पिछले 26 फरवरी को कोर्ट ने दीप सिद्धू की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पिछले 23 फरवरी को कोर्ट ने दीप सिद्धू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से पिछले 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच राहुल गांधी ने छेड़ा नया आन्दोलन, पीएम मोदी को ख़ास सलाह

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सिद्धू ने लोगों को भड़काया जिसके चलते लोगों ने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने कहा था कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया। लाल किले पर झंडा फहराया गया। दीप सिद्धू दंगों में सबसे आगे था। लाल किले पर 140 पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ। उनके सर पर तलवारों से चोटें आईं। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वीडियो में साफ दिख रहा कि दीप सिद्धू झंडे और लाठी के साथ लाल किले में घुस रहा था। वो जुगराज सिंह के साथ था।