लाल रेत की भूमि में घर-घर को मिलने जा रही शुद्ध पेयजल की धार

लाल रेत की भूमि कहे जाने वाले बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में अगले महीने से हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की तैयारी है। योगी सरकार ने यहां जल जीवन मिशन की पत्यौरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना का 77 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। योजना से 148 राजस्व गांव की जनता को सीधा लाभ मिलने जा रहा है। बुधवार को बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन की योजनाओं की प्रगति जानने के लिए प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव हमीरपुर पहुंचे। उन्होंने यहां संचालित विभाग की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ जल निगम के एमडी डॉ. बलकार सिंह, डीएम डॉ चंद्रभूषण, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने योजना स्थल पर इंटेक वेल और डब्ल्यूटीपी देखा और गांव के लोगों से भी मिले। उन्होंने आश्वस्त किया कि दिसम्बर तक हर घर तक नल से जल की सप्लाई की पहुंच होगी। उन्होंने योजना स्थल पर कार्यदायी संस्था और वहां मौजूद विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पेयजल की सप्लाई का लाभ ग्रामीणों को दिलाने के निर्देश दिये।

राज्य सरकार का उद्देश्य हमीरपुर जिले के हर घर तक नल से पेयजल की सप्लाई शुरु कराना है। योजना के तहत 47940 हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन दिये जाने हैं जिससे 239700 जनता लाभान्वित होने वाली है। 367.41 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही पत्यौरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना में विकासखंड सुमेरपुर एवं मौदहा के 148 राजस्व गांव लाभान्वित होंगे। योजना के तहत अभी तक 609 वितरण प्रणाली, 220.98 किमी राइजिंग मेन बिछाई जा चुकी है और 17643 हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (एचटीसी) दिये जा चुके हैं। 2 सीडब्ल्यूआर और 7 ओएचटी एवं डब्ल्यूटी का सिविल कार्य पूरा हो चुका है। सीडब्ल्यूआर एवं ओएचटी का शेष बचा कार्य किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था ने गांवों में ट्रायल एवं टेस्टिंग की कार्यवाही भी शुरू करा दी है। दिसम्बर माह तक योजना के तहत पेयजल सप्लाई शुरू की जाने की पूरी तैयारी है।

यह भी पढ़ें: BJP नेता रामप्रवेश राय को गोपालगंज कोर्ट ने सुनाई सजा, विधायक बोलें बीमार हूं, माफ कर दीजिए जनाब

एक नजर में- पत्यौरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना

योजना में 47940 हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (एचटीसी), 45 एमएलडी का 1 इंटेकवेल, 1 डब्ल्यूटीपी, 10 सीडब्ल्यूआर, 46 अवर जलाशय, 908.88 वितरण प्रणाली पाइप, 306.66 किमी राइजिंग मेन का कार्य किया जाना है।

हमीरपुर की परियोजनाओं का नाम

  1. पत्यौरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना
  2. हरौलीपुर ग्राम समूह सतही एवं भूजल पेयजल योजना