सलमान खान के बड़े राज से उठा पर्दा, फैंस ने आखिर ढूंढ ली किसिंग सीन की सच्चाई

सलमान खान की फिल्म राधे का कुछ दिनों पहले ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म का एक सीन है जिसे देखकर सलमान के फैंस को बड़ा झटका लगा था। दरअसल, एक सीन में सलमान, दिशा पाटनी को लिप किस करते नजर आए। सलमान जो फिल्मों में नो किसिंग सीन पॉलिसी को फॉलो करते हैं, उनके इस सीन को देखकर फैंस भी हैरान रह गए और उन्होंने भी इस सीन पर काफी रिसर्च की और देखिए उन्होंने इस सीन को लेकर ये बड़ा खुलासा कर दिया है।

फैंस ने पता लगाया कि किस सीन के दौरान दिशा ने मुंह पर टेप लगाया हुआ था जिसे हाइड किया गया। फैंस ने इस सीन की फोटो को ब्राइट करते हुए ये खुलासा किया। एक फैन ने ट्वीट किया, तो ये एक कॉमेडी सीन है जहां दिशा के मुंह में टेप लगा हुआ है।

एक ने कहा, पहले ही बोला था दिशा के लिप्स पर टेप है, चीट किस है ये। सलमान भाई नहीं करेंगे ऑनस्क्रीन किस क्योंकि एक दफा भाई ने कमिटमेंट करदी फिर वो अपने आप की भी नहीं सुनते।

खुद बताया क्यों नहीं करते किसिंग सीन

बता दें कि अपने नो किसिंग पॉलिसी को लेकर सलमान ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, जब हम परिवार के साथ फिल्म देखते हैं और किस सीन आ जाता है तो हम सभी इधर-उधर देखने लगते हैं, वो बहुत ही अजीब लगता है। यहां तक की मैंने प्यार किया में भी इंटीमेट सीन्स डायरेक्ट नहीं थे। ट्रेंड बदल गया, लेकिन मैं अब भी बोल्ड सीन्स को लेकर अनकम्फर्टेबल रहता हूं। जब मैं फिल्में बनाता हूं तो मैं ये सोचकर बनाता हूं कि इसे पूरा परिवार देख पाएगा। ज्यादा से ज्यादा मैं अपनी शर्ट उतार देता हूं। कुछ अपने डायलॉग्स में नॉटी जोक्स डाल देता हूं, लेकिन आप मुझे लव मेकिंग सीन करते हुए नहीं देखेंगे।

यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने फिर दिखाई अपनी दरियादिली, एयरपोर्ट पर चलते-चलते किया मदद का वादा

वहीं जब कपिल शर्मा ने अपने शो में सलमान से इस बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था, ‘देखो किस तो मैं करता नहीं स्क्रीन पर तो मुझे फर्क नहीं पड़ता।’ वहीं सलमान के भाई अरबाज खान ने सलमान की टांग खींचते हुए कहा था, ‘वो इतना कर लेते हैं ऑफ स्क्रीन की ऑनस्क्रीन की जरूरत ही नहीं पड़ती।’ अरबाज की इस बात को सुनकर सलमान और कपिल के साथ पूरी ऑडियंस खूब हंसती है। फिल्म की बात करें तो ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ 13 मई 2021 को थिएटर से लेकर ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एकसाथ रिलीज होने वाली हैं।