सात नवम्बर को महाधिवेशन, कर्मचारी समस्याओं पर होगा मंथन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग, मिनिस्ट्रीरियल एसोसिएशन का 39वां महाधिवेषन सात नवम्बर को आयोजित किया जाना निश्चित हुआ है। जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं पर मंथन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार : मिशन शक्ति के पहले चरण में आठ घरों को टूटने से बचाया

सात नवम्बर को महाधिवेशन

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत् रखते हुये सीमित सदस्यों के साथ सम्पन्न कराए जाने का निर्णय 21 सितम्बर को ’’प्रेरणा सदन’’ में सभी क्षेत्रों से आए पदाधिकारियों एवं प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा सर्व सम्मति से लिया गया था। सामूहिक हस्ताक्षर से संघ ’’विज्ञप्ति जारी’’ की गई थी। श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के मिनिस्टीरियल कर्मचारी किसी भी प्रकार के भ्रम मे न रहे और न ही भ्रमित हों। अधिवेशन इटावा में कोविड-19 के गाईड लाइन का पूर्णतः पालन कराते हुये सम्पन्न कराया जाऐगा।