मुख्यमंत्री ने लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार

केन्द्र वित्त पोषित लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना को केंद्र से स्वीकृति मिल गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परियोजना की मंजूरी मिलने पर केन्द्र का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय महत्व की परियोजना जल्द पूरी होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना का केन्द्रीय मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से लम्बित परियोजना पर प्रधानमंत्री की इच्छा शक्ति से राष्ट्र हित में निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 90 प्रतिशत केन्द्रीय वित्त पोषण की इस परियोजना से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान राज्य लाभान्वित होंगे। इससे इन राज्यों को जलापूर्ति होगी। परियोजना के जल घटक का लाभ 6 राज्यों को मिलेगा और विद्युत घटक का लाभ उत्तराखंड को मिलेगा। जलघटक का 90 फीसद केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान सहायता के रूप में दिया जाएगा।