दिल्ली पहुंचा CDS रावत सहित सभी मृतकों का पार्थिव शरीर, PM मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत समेत 13 पार्थिव शरीर तमिलनाडु के कुन्नूर से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। वायुसेना के विशेष विमान से इंसानों को दिल्ली लाया गया है। एयरपोर्ट पर ही सभी को श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई गणमान्य लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। दुर्घटना में मारे गए अन्य कर्मियों में ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा शामिल हैं।

अखाड़ा परिषद करेगी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भारत रत्न देने की मांगः रविन्द्र पुरी

आपको बता दें कि भारत के पहले सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। बाद में शवों को एंबुलेंस के माध्यम से पास के कोयंबटूर स्थित सुलूर एयरबेस लाया गया, जहां से उन्हें राष्ट्रीय राजधानी ले जाया गया। मद्रास रेजिमेंटल सेंटर, वेलिंगटन से कोयंबटूर तक लगभग 90 किलोमीटर के मार्ग में मृतकों के अंतिम दर्शन के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की कतार लगी रही। लोगों ने एम्बुलेंस पर फूल बरसाए।