प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मधुबन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को किया संबोधित

मऊ एवं पूर्वांचल सहित प्रदेश के हर एक जिले को विकसित एवं समृद्ध बनाना लक्ष्य : मंत्री एके शर्मा

प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मधुबन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को किया संबोधित

मऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने घोसी में 110 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करने के उपरांत मधुबन में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार मऊ जिला समेत पूरे पूर्वांचल के विकास के लिए कृत् संकल्पित है।

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा कोई भी विकास कार्य ना तो प्रदेश में कराया गया और न ही मऊ व पूर्वांचल में कराया गया।

लेकिन आज पूरे देश व प्रदेश में विकास की अविरल गंगा बह रही है। आप हर तरफ विकास को देख सकते हैं। आज मऊ समेत पूरा पूर्वांचल विकास की दौड़ में तेजी से दौड़ रहा है।

कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष में जिले को 513 करोड़ की परियोजनाएं मिली थी, जो पूर्ण हो गयी है एवं लगभग 600 करोड़ की परियोजनायें वर्तमान में जिले में चल रही है जिसे आप लोग देख रहे है।

उन्होंने कहा कि वे मऊ जिले के साथ-साथ पूर्वांचल के विकास व प्रगति के लिए एवं यहां के लोगों के जीवन में खुशहाली आये, नौजवानों को रोज़ी रोज़गार मिले, इसके लिए सदा समर्पित एवं कृत संकल्पित है।

उन्होंने कहा की मऊ के साथ-साथ पूर्वांचल के विकास एवं यहां के आम जनमानस के विकास के लिए पूर्व में भी काम मैंने किया है, कर रहा हूं और आगे भी बेहतर ढंग से इसको करूंगा। मैं आपका बेटा होने के नाते इस मिट्टी का ऋणी हूं, और आपको भरोसा दिलाता हूं।

ये भी पढ़ें : मंत्री एके शर्मा ने मऊ में नवनिर्मित बहुद्देशीय भवन ‘मंगलम’ का किया लोकार्पण

मंत्री एके शर्मा ने कहा कि पिछले दो महीने में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दो बार विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया जा चुका है।

इसमें दोहरीघाट से मऊ नई ट्रेन का संचालन एवं मऊ रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य जो लगभग 60 करोड़ रूपये से अधिक का है। जो इस बात का स्वयं में प्रमाण है कि मऊ जिला अब विकास की राह को पकड़ चुका है अब इसके विकास को कोई रोक नहीं सकता।

ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने हजारों की संख्या में उपस्थित प्रबुद्धजनों का आह्वान करते हुए कहा कि आप में से बहुत से लोग अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं एवं जिले के विकास के प्रति एक अच्छा सोच रखते हैं एक अच्छा नजरिया रखते हैं।

मेरा उन सभी से अनुरोध है कि यदि उन्हें कुछ लगता है कि जनपद के विकास के लिये कोई कार्य जरुरी है तो वो निश्चित रुप से मुझे अवगत करा सकते है। मैं ऐसे महानुभावों का व्यक्तिगत रुप से आभारी रहूँगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को दुनिया के सबसे विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य को साकार करने के लिए हमें मऊ एवं पूर्वांचल सहित प्रदेश के हर एक जिले को विकसित एवं समृद्ध बनाना होगा।

इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर एक जिले को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मंत्री एके शर्मा ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों से कहा कि आप सभी लोग मऊ समेत पूर्वांचल में हो रहे सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास एवं परिवर्तन के कारक है।

आप हम सभी लोगों का यह दायित्व है कि इस समाज को अपने मऊ को अपने पूर्वांचल को सही दिशा में ले जाए। मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों ने देखा होगा की पिछली सरकारों ने मऊ सहित पूर्वांचल का क्या बुरा हाल कर दिया था?

हमारे युवाओं को किस प्रकार भ्रमित कर रखा था? अब आज आपका और हमारा यह दायित्व है कि हम उन बुराइयों को दूर करके विकास की दिशा में जाये। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक तथा अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए थे।

इसके अतिरिक्त भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद थे। मंत्री एके शर्मा ने नगर पंचायत मधुबन की अध्यक्ष आरती मल्ल को बीजेपी की सदस्यता भी कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थिति में ग्रहण करायी।