आंदोलित सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला रावण का साथ, किया बड़ा वादा

राजधानी लखनऊ स्थित ईको गॉर्डन में धरने पर बैठे सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों को नई ताकत मिली है। दरअसल, बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ़ रावण ने आंदोलित सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों का साथ देते हुए कहा कि इस आंदोलन को पूरे प्रदेश में बढ़ाया जाएगा।

सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस ने हुई थी तीखी नोंकझोंक

69 हजार पदों पर चल रही सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मंगलवार मुख्यमंत्री आवास और भाजपा मुख्यालय घेरा था। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस की तीखी नोकझोक हुई थी। मामला बढ़ने पर पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया था। इसमें एक महिला अभ्यर्थी समेत कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इन सभी को पुलिस वैन में बैठाकर ईको गॉर्डन छोड़ा था। उसी के बाद चंद्रशेखर उनका हाल जानने के लिए आज पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: 100 दिनों में यूपी को मिलेंगे आठ नए एयरपोर्ट, कुशीनगर से भी उड़ाने भरेंगी फ्लाइट्स

इस दौरान प्रदर्शनकारी सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों ने चंद्रशेखर को ज्ञापन भी सौंपते हुए बताया कि ओबीसी और एससी कोटे की सीट दूसरों को दी गई है। इसको लेकर शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चन्द्रशेखर ने कहा कि इस आंदोलन को पूरे प्रदेश में बढ़ाया जाएगा। यह भी आश्वासन दिया है कि वह अभ्यर्थियों के साथ खड़े है उनकी पार्टी और कार्यकर्ता इसके समर्थन में है।