आपको बताते हैं कि दिसम्बर 2020 में कौन-कौन से तीज त्योहार और कितने शादी मुहूर्त

लखनऊ। आज हम आपके लिये लेकर आए हैं बेहद जानकारी वाली खबर। इसको पढ़कर आपको पता चलेगा कि दिसम्बर माह में कौन से शुभ मुहूर्त हैं और कौन-कौन से तीज व त्योहार हैं। बता दें कि हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त की आवश्यकता होती है। कार्य के सफलतापूर्वक होने और शुभ परिणाम के लिए शुभ मुहूर्त पर ही कार्य की शुरुआत की जाती है। फिर चाहे वो शादी हो, व्यापार शुरू करना हो, गाड़ी खरीदनी हो इत्यादि के लिए हम ज्योतिषाचार्य से एक शुभ मुहूर्त निकलवाते हैं। दिसम्बर 2020

यह भी पढ़ेंं: ‘मिशन शक्ति’ को बढ़ावा देते हुए इस बार कन्‍याएं करेंगी महाआरती

आपको बताते हैं कि दिसम्बर 2020 में कौन-कौन से तीज त्योहार और कितने शादी मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार मुहूर्त तिथि, नक्षत्र, चंद्रमा की स्थिति और ग्रहों की स्थिति के आधार पर निकाला जाता है। तो चलिए हम आपको इस लेख में दिसंबर माह में पड़ने वाले शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं। दिसम्बर 2020

यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा: सर्वार्थ सिद्धि योग, घर पर नहाने के पानी में गंगाजल डाल करें स्नान

तो जानते हैं कि कब है शुभ विवाह मुहूर्त दिसम्बर 2020

01 दिसम्बर 2020, मंगलवार, सुबह 06 बजकर 57 मिनट से 02 दिसंबर 2020 सुबह 06 बजकर 57 मिनट तक, नक्षत्र: रोहिणी, मॄगशिरा, तिथि: प्रतिपदा, द्वितीया

07 दिसम्बर 2020, सोमवार,  सुबह 07 बजकर 20 मिनट से दोपहर 02 बजकर 33 मिनट तक, नक्षत्र: मघा, तिथि: सप्तमी

08 दिसम्बर 2020, मंगलवार, दोपहर 01 बजकर 48 मिनट से 09 दिसंबर 2020 सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक, नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी, तिथि: अष्टमी, नवमी

09 दिसम्बर 2020, बुधवार, सुबह 07 बजकर 03 मिनट से 10 दिसंबर मध्यरात्रि 02 बजकर 07 मिनट तक, नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी, हस्त, तिथि: नवमी, दशमी

यह भी पढ़ें: सावधान: गंगा स्नान को लेकर हरिद्वार की सीमाएं आज और कल रहेंंगी सील

दिसंबर माह के प्रमुख तीज – त्योहार

उत्पन्ना एकादशी

साल 2020 आरोग्य, संतान प्राप्ति और मोक्ष के लिए किया जाने वाला उत्पन्ना एकादशी का व्रत 11 दिसंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा। दिसम्बर 2020

एकादशी तिथि प्रारम्भ – 10 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12:51 बजे से

एकादशी तिथि समाप्त – 11 दिसम्बर 2020 को सुबह 10:04 बजे तक

सूर्यग्रहण

साल 2020 का आखिरी पूर्ण सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर सोमवार को पड़ेगा। हालांकि भारत में यह दर्शनीय नहीं होगा। दिसम्बर 2020

खरमास प्रारंभ

साल 2020 में खरमास 15 दिसंबर से शुरू होगा और मकर संक्रांति 2021 के दिन समाप्त होगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों को करना वर्जित माना गया है।

विवाह पंचमी

साल 2020 में विवाह से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने के लिए माता सीता और भगवान राम की पूजा का पर्व विवाह पंचमी को 19 नवंबर को मनाया जाएगा। दिसम्बर 2020

पंचमी तिथि प्रारम्भ – 18 दिसम्बर 2020 दोपहर 02:22 बजे से

पंचमी तिथि समाप्त – 19 दिसम्बर 2020 दोपहर 02:14 बजे तक

गीता जयंती

साल 2020 में गीता जयंती का पर्व 25 दिसंबर यानि क्रिसमस के दिन मनाया जाएगा। इस दिन महाभारत काल में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इसे मोक्षदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है। दिसम्बर 2020

एकादशी तिथि प्रारम्भ – 24 दिसम्बर 2020 को रात्रि 11:17 बजे से

एकादशी तिथि समाप्त – 26 दिसम्बर 2020 मध्य रात्रि 01:54 बजे तक