तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज बोले- ‘जुमलेबाजी कर बिहार की जनता को ठगा’

भागलपुर। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल तक राज्य की नीतीश सरकार ने बिहार की जनता को केवल ठगा है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जुमलेबाजी से जनता को सावधान रहना होगा। वह सत्ता के लिए झूठी घोषणाएं करते जा रहे हैं लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पडऩे वाला है।

विफल रही डबल इंजन वाली सरकार

महागठबंधन के सीएम पद के दावेदार तेजस्वी ने शनिवार को सुल्तानगंज में कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर राज्य के लोगों को ठगने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में राजग की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इससे आम लोगों का जीवन कष्टकारी हो गया है, फिर भी सीएम नीतीश और पांच साल का समय मांग रहे हैं लेकिन जनता समझ चुकी है और बदलाव चाहती है।

दरअसल महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद अपना घोषणा-पत्र जारी कर चुकी हैं। बीते दिन लोजपा ने भी अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था। अब बीजेपी ने भी बिहार की जनता के सामने अपने वादों की फेहरिस्त जारी कर दी है। बीजेपी द्वारा जारी किये गए इस विजन डॉक्यूमेंट में 11 बड़े वादे किये हैं और चुनाव में जीत मिलने के बाद इन वादों को पूरा करने का दावा भी किया।

बिहार चुनाव के लिए जारी इस विजन डॉक्यूमेंट को जारी करने के दौरान बीजेपी ने 11 बड़े संकल्प किये। जिसमें कोरोना वैक्सीन का निःशुल्क टीकाकरण। शिक्षक भर्ती, पक्के मकान आदी प्रमुख हैं। इसके साथ ही बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए हैं, जिसमें ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’ भी शामिल है। इस विजन डॉक्यूमेंट को जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण और बिहार इकाई के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़े:क्या मोदी के कंधे पर चढ़कर सत्ता की कुर्सी तक पहुंच पायेंगे नीतीश कुमार…?

बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में इस विजन डॉक्यूमेंट को ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि बिहार के विकास की रफ्तार को और तेज गति से आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प उठा चुके हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी। बिहार की इस विकास यात्रा को गति देने के लिए भाजपा के 11 संकल्प। भाजपा है तो भरोसा है।

इन्ही वादों को तेजस्वी यादव जुमलेबाजी बता रहे है, उनका कहना है की नीतीश वादें तो करते है लेकिन उनको पूरा नहीं करते है।

राजग के दो चेहरे

तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आते ही राजग की घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रोजगार देने की बात कर रही है वहीं उनके सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार नौकरी देने मे असमर्थता जता रहे हैं। इससे राजग का दोहरा चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि बदलाव की लहर चल पड़ी है और इसे कोई रोक नहीं सकता है। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

यह भी पढ़े: कांग्रेस के ‘लल्लू’ के लिये जेल है अस्थाई घर और मुकदमा है इनाम

तेजस्वी ने दोहराया वादा

ने अपना वादा दुहराते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा पर अमल किया जाएगा। इसके अलावा समान काम के बदले समान वेतनमान दिया जाएगा और प्रदेश के मूल युवाओं से सभी सरकारी बहाली की परीक्षाओं के आवेदन शुल्क नहीं लिए जाएंगे।

इस मौके पर राजद की नेता और पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि नीतीश सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। इसका करारा जवाब जनता अवश्य देगी और इस बार महागठबंधन की सरकार बनाएगी।