मांझी के हनीमून वाले बयान पर तेज प्रताप ने की पोल खोलने की बात, किया महिला पुलिस का जिक्र

बिहार की सत्तारूढ़ नीतीश सरकार मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद में जुटी है। इसी कवायद के चलते शुक्रवार को एनडीए की बैठक भी हुई। इसी बैठक को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी के उस बयान को भी हथियार बनाया है जिसमें होने हनीमून शब्द का प्रयोग किया था।

तेज प्रताप ने कसा तंज

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी और जदयू के लोग कितना भी मिल लें और आपसी बातचीत कर लें, लेकिन एनडीए की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। दोनो में अंदर-अंदर लड़ाई चल रही है। दोनों में बहुत जल्द इनमें टूट होगी और हमारी सरकार बनेगी।

इसके अलावा तेज प्रताप यादव ने जीतन राम मांझी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जीतनराम मांझी अपने आवास के अंदर क्या-क्या करते हैं, हमको सब पता है। जल्द ही उनकी पोल खोलेंगे। जीतन राम मांझी को बुढ़ापे का तो ख्याल रखना चाहिए। उनका बेटा महिला पुलिस के साथ पकड़ा गया। यह उन्हें नहीं दिखता है। अगर कोई कहीं बाहर गया है तो बोलते हैं कि हनीमून मनाने जाता है।

यह भी पढ़ें : बंदायू केस में आरोपी महंत ने किया बड़ा खुलासा, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

कोरोना वैक्सीन को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना वैक्सीन लगवाएं, तक हमलोग वैक्सीन लगवाएंगे। वहीं लालू यादव की जमानत को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम लोगों को भगवान और न्यायालय पर पूरा भरोसा है। एक न एक दिन न्याय जरूर मिलेगा।