पंजशीर में युद्ध जारी, अमरूल्ला सालेह के घर पर तालिबान का कब्जा, बड़े भाई की हत्या

अफगानिस्तान पर कब्जा कर तालिबान सरकार भी बना चुकी है, लेकिन अभी भी पंजशीर को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो सकी है। एक तरफ जहां तालिबान पंजशीर में जीत का दावा कर रही है। वहीं तालिबान के खिलाफ युद्ध लड़ रही नॉर्दर्न एलायंस इस दावे को खारिज करती रही है। इसी बीच तालिबान की ओर से दावा किया जा रहा है कि तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर में अफगानिस्तान के पूर्व कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह के घर पर कब्ज़ा कर लिया है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि तालिबानी लड़ाकों ने सालेह के बड़े भाई की हत्या भी कर दी है। हालांकी, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

अमरूल्ला सालेह के भाई को दी यातनाएं

एक रिपोर्ट के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस और तालिबान लड़ाकों के बीच युद्ध जारी है। इसी युद्ध के बीच तालिबानी लड़ाकों ने अमरूल्ला सालेह के बड़े भाई की हत्या दी है। बताया जा रहा है कि सालेह के भाई पंजशीर से काबुल जा रहे थे। तभी तालिबानी लड़ाकों ने उन्हें पकड़ लिया था। यह भी बताया जा रहा है कि सालेह की भाई की हत्या करने से पहले तालिबानियों ने उन्हें तरह-तरह की यातनाएं भी दी।   

अपने इस दावे की पुष्टि करते हुए तालिबान ने एक तस्वीर जारी किया है। इस तस्वीर में तालिबान का एक आतंकी उसी जगह बैठा हुआ है, जहां से अमरूल्ला सालेह ने पिछले महीने एक वीडियो जारी किया था कि वह अभी भी पंजशीर में हैं।

आपको बता दें कि इसके पहले भी कई मौकों पर तालिबान पंजशीर पर कब्ज़ा कर लेने का दावा करता रहा है। हालांकि नॉर्दर्न एलायंस की ओर से हर बार इस दावे का खंडन किया जाता रहा है। इसके साथ ही नॉर्दर्न एलायंस ने कहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना भी तालिबान के साथ लड़ रही है।

यह भी पढ़ें: शराब माफियाओं पर वज्रपात बनकर टूटी योगी सरकार, सैकड़ों आरोपियों के खिलाफ हजारों मुकदमे दर्ज

पंजशीर की घाटी में एक पाकिस्तानी एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर की तस्वीर भी सामने आई थी और रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान वायुसेना ने पंजशीर की घाटी में नॉर्दर्न एलायंस के ऊपर हमला किया था और उसी के बात तालिबान के आतंकी पंजशीर में दाखिल होने में कामयाब रहे थे। पिछले रविवार को नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के पूर्व प्रवक्ता फहीम दश्ती की हत्या कर दी गई थी।