निपटा ले बैंक से जुड़े सभी जरुरी काम, लगातार इतने दिन रहेंगे बैंक बंद

साल 2020 ख़त्म होने में कुछ ही दिन बाक़ी हैं। ऐसे में हर इंसान सोचता है कि कुछ दिन बाद ही बैंक का काम निपटा लेंगे अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो जान लीजिए कि अगर आपको इस हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम है तो आप 24 दिसंबर 2020 तक उसे फटाफट निपटा लें क्योंकि लगातार 3 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। 25,26 व 27 दिसम्बर को लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने वाला है।  

1 जनवरी से बदल जाएंगे बैंक से जुड़े कई नियम

यह साल का आखिरी हफ्ता है तो ऐसे में सभी लोगों को अपने पैसों से जुड़े कई काम निपटाने होंगे। तो आप भी बैंक के काम को समय से ही पूरा कर लें। बता दें 31 दिसंबर से पहले-पहले सभी टैक्सपेयर्स को अपना टैक्स भरना है तो आप भी इस बात का ध्यान रखें। 1 जनवरी 2021 से पैसे और बैंक से जुड़े कई तरह के नियम बदल जाएंगे। इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ही आपको बैंक स्टेटमेंट, ब्याज आय का सर्टिफिकेट, फॉर्म 26एएस जैसे कई तरह के दस्तावेज अपने बैंक से लेने पड़ सकते हैं।

लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने की ये है वजह

25 दिसंबर को क्रिसमस है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है तो इस बार शुक्रवार को सभी बैंक बंद रहेंगे। बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इस बार 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसके बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश है।

यह भी पढ़ें: 9 साल का बच्चा बना सबसे ज्यादा कमाने वाला यूट्यूबर, इतनी है एक साल की कमाई

बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इस बार 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसके बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। तो इस तरह बैंक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे।