69000 शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शिक्षामित्रों को दिया बड़ा झटका

देश की सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के मामले एक बड़ा फैसला देते हुए भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर हजारों शिक्षामित्रों की निगाहें टिकी थीं, लेकिन उन्हें कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के मौजूदा कट ऑफ को सही ठहराया है। शिक्षक भर्ती में जारी कट ऑफ मार्क्स को लेकर शिक्षामित्रों ने विरोध किया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी।

शिक्षामित्रों को लगा बड़ा झटका

याचिका पर फैसला देते हुए कोर्ट ने बढ़े हुए कट ऑफ को अनुमति दे दी है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से 37339 शिक्षा मित्रों को बड़ा तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट में उन्होंने योगी सरकार के 31,661 पदों को भरने के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के सपनों पर पानी फेरते हुए रोकी गई 37,339 भर्तियों का भी रास्ता साफ कर दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘लक्ष्मी’ के असफलता से ओटीटी प्लैटफॉर्म को बड़ा झटका, लिया ये बड़ा फैसला

अगले साल दिया जायेगा शिक्षामित्रों को मौका

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील को खारिज करते हुए कोर्ट ने ये फैसला लिया। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के इस वक्तव्य को भी रिकॉर्ड पर लिया कि नए कट ऑफ की वजह से नौकरी से वंचित रह गए शिक्षा मित्रों को अगले साल एक और मौका दिया जाएगा।