स्टेट क्रिकेट संघ ने की एकदिवसीय टीम की घोषणा, 22 खिलाड़ियों का हुआ चयन

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम में बिलासपुर के दो खिलाड़ियों को स्थान मिलने पर जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर ने खुशी जाहिर की है। बिलासपुर क्रिकेट संघ सचिव विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि शहबाज हुसैन और आशीष पांडे का चयन विजय हज़ारे वनडे टूर्नामेंट के लिए किया गया है।

जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर सचिव विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विजय हज़ारे वनडे टूर्नामेंट  का आयोजन करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने वनडे टीम के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन किया है। टीम में बिलासपुर के दो खिलाड़ी शाहबाज हुसैन और आशीष पांडे का चयन किया गया। टीम का अभ्यास सत्र 4 फरवरी से रायपुर के आरडीसीए मैदान में होगा। चयन किए गए सभी खिलाड़ी 4 फरवरी को सुबह रायपुर में रिपोर्टिंग करेंगे।

विन्टेश ने जानकारी दी कि फिलहाल विजय हज़ारे वनडे टूर्नामेंट आयोजन की तारीख का एलान नहीं किया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही बीसीसीआई की तरफ से तारीख का एलान कर दिया जाएगा। विन्टेश ने टीम में बिलासपुर से दोनों खिलाड़ियों के चयनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने महीने पहले सीनियर खिलाड़ियों का कैंप लगाया था। इस दौरान सलेक्शन मैच भी खेला गया। इसी दौरान खिलाड़ियों के अच्छे खेल प्रदर्शन को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट वनडे टीम बनाया गया।

यह भी पढ़ें: आईएसएल-7 : नॉर्थईस्ट की नजरें विजयी चौके के साथ शीर्ष-4 में पहुंचने पर

मोहम्मद शाहबाज हुसैन और आशीष पांडे को विजय हजारे टूर्नामेंट में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है। कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय,महेंद्र गंगोत्री ,रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला ,दिलीप सिंह , राजूल जाजोदिया , डॉ अशोक मेहता,राजेश शुक्ला , डॉक्टर आर डी पाठक, डॉक्टर वैभव उत्तलवार , साईं कुमार,कमल घोष, शैलेश सैमुअल, भूपेंद्र पांडेय , अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी,  प्रवीण कुमार, अभिषेक सिंह,महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने बधाई भी दी है।