आनंद विहार-सहरसा के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ । रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05551/05552 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा होली विशेष गाड़ी तथा 05575/05576 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा होली विशेष गाड़ी का संचलन एक-एक फेरें हेतु निम्नवत् किया जायेगा ।


05551 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 28 मार्च को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियार, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जं., हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर, दूसरे दिन मुरादाबाद , तथा गाजियाबाद होते हुए आनन्द विहार टर्मिनस 05.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05552 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा होली विशेष गाड़ी 29 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ह सहरसा 06.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।


05575 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 29 मार्च को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान करसिमरी बख्तियार, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जं., हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर, दूसरे दिन मुरादाबाद , तथा गाजियाबाद होते हुए आनन्द विहार टर्मिनस 05.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05576 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा होली विशेष गाड़ी 30 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सहरसा 06.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, शयनयान श्रेणी के 20 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।