सपा सांसद ने अलापा अखिलेश का राग, कोरोना वैक्सीन पर दिया विवादित बयान

देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो चुका है। इसके पहले चरण में करीब 2 लाख लोगों को टीका लगा भी दिया गया है लेकिन अभी तक कहीं से भी किसी साइडइफेक्ट की शिकायत नहीं आई है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कोरोना वैक्सीन को लेकर विवादित बयान दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का राग अलापते हुए सपा सांसद ने कहा कि अभी कोरोना वैक्सीन न लगवाएं।

वैक्सीन को बताया असुरक्षित

उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि वैक्सीन में उन्हें कुछ न कुछ गड़बड़ लग रहा है, इसीलिए लोग कोरोना का टीका न लगवाएँ। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वैक्सीन पहली बार आ रही है। अभी न देखा और न समझा है। उलेमाओं ने पहले भी बयान जारी कर के कहा था कि वैक्सीन में कुछ गडबड़़ है। नॉर्वे में वैक्सीन के इस्तेमाल से 30 लोगों की मौत का मामला सामने आ चुका है। इसे न लगवाएँ।

उन्होंने आगे कहा कि लोगों को तब तक इंतजार करना चाहिए, तब तक वैक्सीन मुफीद न हो जाए। उन्होंने सरकार को सलाह दी कि टेस्टिंग के बाद ही वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाए।

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन की कीमतों पर कांग्रेस का खुलासा, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

आपको बता दें कि काफी रिसर्च और ट्रायल के बाद कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी दी गई है। ऐसे में सपा सांसद ने इस तरह का बयान देकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की है। इसके साथ ही सपा सांसद जिस नार्वे की घटना का जिक्र कर रहे हैं, उससे भारतीय कोरोना वैक्सीन का कोई लेना देना नहीं है।