‘अखिलेश को ताज दिलाएंगे’ सपा नेता के लिए बना मुसीबत, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

देश में फैले कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और जिला पंचायत सदस्य के पति और सपा नेता शैलेंद्र यादव कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अखिलेश को ताज दिलाएंगे गाने पर बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ हैं।

सपा नेता ने जमकर लगाए ठुमके

मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कैंपियरंगज इलाके के बैजनाथपुर गांव के प्रधान बालकिशुन उर्फ बाले यादव के घर शादी समारोह का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसी आर्केस्ट्रा पर जिला पंचायत सदस्य के पति और सपा नेता शैलेंद्र यादव बालाओं के साथ जमकर झूमे। शैलेंद्र यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सपा नेता डांस करते तो नजर आ ही रहे हैं। साथ ही डांस के बाद हुई मारपीट का दृश्य भी सामने आया है, जिसमें दर्शकों ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियों से वार किया है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है। एसएसपी के आदेश पर कैंपियरगंज पुलिस ने दरोगा सुरेश यादव की तहरीर पर एक्शन लिया है। पुलिस ने सपा नेता शैलेंद्र यादव, प्रधान बालकिशुन और प्रधान साधु यादव पर मारपीट, बलवा, धमकी देने, लॉकडाउन उल्लंघन और आपदा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: अपने ही मंत्री के ऐलान पर महाराष्ट्र सरकार ने चलाया चाबुक, कर दी बड़ी घोषणा

एक न्यूज पोस्टल के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में आर्केस्ट्रा व डांसर की बुकिंग कर डांस कराना लॉकडाउन का उल्लंघन है। इसके लिए अभी तीन दिन पहले एडीजी जोन अखिल कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दिया था कि ऐसे आयोजनों पर रोक लगाई जाए। साथ ही समारोह व आर्केस्ट्रा के आयोजकों व डांसर के साथ डांस करने वालों पर भी चिन्हित कर केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। क्योंकि पिछले कुछ दिनों में खेराबार, बड़हलंगंज सहित कई जगहों पर इस तरह के डांस आयोजनों में असलहे के साथ डांस करने का वीडियों वायरल हुआ था। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। अब इस मामले में भी पुलिस सभी की पहचान व जांच कर केस दर्ज कर ली है।