एक लाख के इनामी डकैत गौरी यादव की तलाश में एसपी कर रहे जंगलों में कॉम्बिंग

-कई थानों की पुलिस व एंटी डकैती टीम के साथ जंगलों में तेज की तलाश

चित्रकूट प्रदेश में योगी सरकार ने डकैतों के खिलाफ अभियान चलाकर कई इनामी डकैत को मार गिराया है तो कई डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन चित्रकूट में अभी भी एक लाख का इनामी डकैत गौरी यादव फरार चल रहा है। उसके खात्मे के लिए एसपी अंकित मित्तल ने खुद हाथों में एके-56 लेकर पुलिस की टीमें जंगलों में कॉम्बिंग करने में जुटे गए हैं।

​भारतीय सेना के सबसे अनुभवी घोड़े रियो को मिला प्रशंसा पत्र

एक लाख के इनामी डकैत गौरी यादव की तलाश में एसपी कर रहे जंगलों में कॉम्बिंग

एक लाख के इनामी डकैत गौरी यादव की तलाश में एसपी कर रहे जंगलों में कॉम्बिंग: पंचायत चुनाव आते ही डकैतों की सरगर्मी शुरू हो जाती है और अपना उम्मीदवार जिताने के लिए डकैत कई अपराध की घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं। जिसे पुलिस पकड़ने में नाकाम भी साबित हो रही है। लेकिन पंचायत चुनाव आते ही पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने डकैत गौरी यादव को पकड़ने के लिए अभियान चलाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कई थानों की पुलिस बल व एंटी डकैती टीम को साथ लेकर जंगलों में कॉम्बिंग तेज करा दी है। इनामी डकैत गौरी यादव पर सरकार ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

उस पर चित्रकूट के कई थानों पर पर लूट, अपहरण, हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं और इनामी डकैत पुलिस की गिरफ्त से कई बार निकल चुका है। उसकी धरपकड़ के लिए ​जनपद के कप्तान ने अभियान तेज कर दिया है। 

एक लाख के इनामी डकैत गौरी यादव की तलाश में एसपी कर रहे जंगलों में कॉम्बिंग: पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि इनामी डकैत गौरी यादव को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस व एंटी डकैती टीम लगातार प्रयास कर रही है, जल्दी उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।