मोदी सरकार के खिलाफ सपा ने बढाया कदम, तो योगी सरकार ने दिया माकूल जवाब

मोदी सरकार द्वारा पारित किये गए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी देशव्यापी आंदोलन अब वृहत रूप लेता जा रहा है। पंजाब के किसानों द्वारा शुरू किये गए इस आंदोलन में देशभर के किसान हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। अब तो विपक्षी दलों ने भी इस आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में इस आंदोलन ने सोमवार को एक बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया।

सपा की प्रस्तावित यात्रा पर चला योगी सरकार का डंडा

दरअसल, बीते रविवार को अखिलेश यादव ने किसानों के समर्थन में किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया था। हालांकि उनके इस ऐलान को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सक्रीय हो गया। सोमवार को लखनऊ से लेकर कन्नौज तक भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात नजर आए। केवल इतना ही नहीं पुलिस ने सपा की इस यात्रा के शुरू होने से पहले ही पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। साथ ही लखनऊ के कुछ इलाकों को सील भी कर दिया गया है।

पुलिस ने किसान यात्रा निकालने का ऐलान करने वाला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया। हालांकि पुलिस प्रशासन का यह कदम सपा कार्यकर्ताओं को बिलकुल रास नहीं आया और उन्होंने जमकर हंगामा किया। इस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के कई इलाकों में न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स भी तोड़ दिए।

इस प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित सपा कार्यालय को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। सपा कार्यालय से लेकर अखिलेश यादव के घर तक बैरीकेडिंग की गई है। पूरे इलाके को सीट कर दिया गया है। किसी को भी इस इलाके में आने जाने की इजाजत नहीं है।

लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के MLC राजपाल कश्यप और आशू मलिक को हिरासत में लिया है। दोनों ही लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर जाने की कोशिश कर रहे थे, जिस इलाके को सील किया गया है। राजपाल कश्यप ने कहा कि पुलिस हमें क्यों रोक रही है, ये अघोषित आपातकाल है। आखिर अखिलेश यादव को क्यों रोका जा रहा है।

यह भी पढ़ें: किसानों के प्रस्तावित भारत बंद को मिला कांग्रेस का समर्थन, गहलोत ने किया बड़ा ऐलान

किसान यात्रा से पहले अखिलेश यादव ने आज सुबह ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, ‘कदम-कदम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा, ये जंग है ज़मीन की, अपनी जान भी लगाए जा… ‘किसान-यात्रा’ में शामिल हों! #नहीं_चाहिए_भाजपा’

अखिलेश यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि जहां तक जाती नज़र वहां तक लोग तेरे ख़िलाफ़ हैं, ऐ ज़ुल्मी हाकिम तू किस-किस को नज़रबंद करेगा!

किसान यात्रा को लेकर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अताउर्रहमान ने बताया कि किसान यात्रा के जरिए हमारी पार्टी केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में किसानों को जागरुक करेगी। सपा नए कृषि कानूनों के खिलाफ सूबे के हर जिले में किसान यात्रा निकालेगी।