सपा ने लखनऊ की 6 सीटों के लिए उतारे अपने 10 उम्मीदवार, जानिए कहां से किसे मिला टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होना है और इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारो के नाम का ऐलान कर रही हैं. मंगलवार को लखनऊ की 6 विधानसभा सीटों के साथ ही समाजवादी पार्टी ने अपने 10 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला को सपा ने ट‍िकट द‍िया है तो वहीं लखनऊ पश्चिम से अरमान खान, पूर्व से राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, मध्य से पूर्व विधायक रविदास मेहरोत्रा को टिकट द‍िया है. इसके अलावा सपा की तरफ से लखनऊ कैंट से राजू गांधी और बक्शी का तालाब से गोमती यादव को उम्मीदवार बनाया  गया है.

इसके अलावा सपा ने उन्नाव की बांगरमऊ सीट से मुन्ना अल्वी को ट‍िकट द‍िया है तो वहीं रायबरेली के बछरावां से श्यामसुंदर भारती, सुल्तानपुर इसौली से ताहिर खान और बांदा की बंबेरु विधानसभा सीट से विशंभर यादव को प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि, लखनऊ की विधानसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि लखनऊ की सीटों पर भाजपा बड़े स्तर पर फेरबदल करने की तैयारी में है.

लखनऊ की 9 सीटों में से बीजेपी का फिलहाल 8 सीटों पर कब्जा है जबकि एक सीट पर सपा के पास है. लखनऊ की मोहनलालगंज सीट छोड़कर सभी सीटें बीजेपी के पास है. सपा ने लखनऊ की मोहनलालगंज से अम्बरीश पुष्कर और मलिहाबाद सीट के लिए सुशीला सरोज को प्रत्याशी बनाया है.

‘117 सीटों पर इतिहास रचेगा गठबंधन’, पंजाब चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ने किया दावा

चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होगा, जिसमें पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी, दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का 03 मार्च और सातवें चरण का चुनाव 07 मार्च को होगा और फिर 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे.