बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, करानी पड़ सकती है एंजियोप्लास्टी

आज नए साल का अभी दूसरा दिन ही है और साल की शुरुआत में ही ऐसा लग रहा है कि साल 2020 तो खत्म हो गया लेकिन पिछले साल के बुरे दौर का साया जाने का नाम ही न ले रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद पता चला है कि सौरव गांगुली को दिल का दौरा आया था। सौरव गांगुली की स्थिति को लेकर अभी ज्यादा रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो पूर्व भारतीय कप्तान को आज एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14 में लगेगा सनी लियोनी की अदाओं का तड़का, वीकेंड के वार में मचेगा तहलका

पिछले कुछ समय से कोलकाता में है सौरव गांगुली

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पिछले कुछ समय से कोलकाता में है। रविवार को उन्होंने वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष ने राज्यपाल को ईडन गार्डन घूमने का न्योता दिया। गांगुली और धनखड़ के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई थी।